विदिशिा। मंगलवार सुबह विदिशा (Vidisha) जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश शर्मा सहित दो अन्य पत्रकारों (reporters) की सलामतपुर थाने कि अंतर्गत विदिशा लांबाखेड़ा मोड़ पर अज्ञात वाहन की टक्कर से तीनो की मौत (All three killed in collision) हो गई।
जानकारी के अनुसार, विदिशा प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश शर्मा सहित दो अन्य पत्रकारों की सलामतपुर थाने के लांबाखेड़ा मोड़ पर मंगलवार सुबह किसी अज्ञात वाहन ने मोटर साइकल को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि तीनों बाइक से विदिशा की तरफ आ रहे थे। जिसमें सुनील शर्मा की मौके पर मौत हो गई जबकि नरेंद्र दीक्षित गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जानकारी मिलते ही लोगों ने रायसेन पुलिस को सूचना दी। इसके बाद तीनों के शव सांची अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जताया शोक
विदिशा प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश शर्मा और पत्रकार साथी सुनील शर्मा एवं नरेंद्र दीक्षित के दुर्घटना में निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है।
ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।
।।ॐ शांति।।— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 28, 2022
वहं इस हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शोक जताते हुए दिवंगतों के प्रति श्रद्धांजलि प्रकट की है। साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों को 04-04 लाख रुपये सहायता राशि देने की भी घोषणा की। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि विदिशा प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश शर्मा और पत्रकार साथी सुनील शर्मा एवं नरेंद्र दीक्षित के दुर्घटना में निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है।
ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। दिवंगत राजेश शर्मा, सुनील शर्मा और नरेंद्र दीक्षित का परिवार स्वयं को अकेला न समझें, दुःख की इस घड़ी में हम सब शोकाकुल परिवार के साथ हैं। राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये सहायता राशि प्रदान की जायेगी।
इस संबंध में रायसेन पुलिस का कहना है कि हादसे में 3 लोगों की मौत हुई है। मामले की जांच की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved