• img-fluid

    कनाडा की वाटरलू यूनिवर्सिटी की क्लास में चाकूबाजी, तीन लोग घायल, हिरासत में हमलावर

  • June 29, 2023

    वाटरलू: कनाडा के वाटरलू शहर में बुधवार को एक यूनिवर्सिटी में चाकूबाजी की घटना हुई. तीन लोगों को चाकू मारकर घायल कर दिया गया. इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. पुलिस ने घटना की पुष्टि की है.

    वारदात के बारे में पुलिस ने बताया कि बुधवार को वाटरलू यूनिवर्सिटी के हेगी हॉल में हुए हमले में तीन लोगों को चोटें आईं हैं. हालांकि, कितनी चोटें आईं, इसका तुरंत पता नहीं चल पाया है. फिलहाल पीड़ितों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने बताया कि मौके से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है.

    हमलावर के मकसद की जांच कर रही पुलिस
    यूनिवर्सिटी में हुई चाकूबाजी के उदेश्य की जांच पुलिस कर रही है. हालांकि, अभी तक हमले के मकसद के बारे में पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने कहा कि जानकारी उपलब्ध होने पर आगे चीजें बताई जाएंगी. वाटरलू यूनिवर्सिटी के छात्र युसूफ कयामक ने घटना के संबंध में सीटीवी न्यूज को बताया कि बदमाशों ने क्लास के दौरान हमला किया.


    छात्र ने बताया- क्या कुछ हुआ
    छात्र ने बातचीत में आगे बताया कि हमले के वक्त क्लास चल रही थी. तभी हमलवार क्लास में घुस आया. हमलावर ने शिक्षक से पूछा कि क्या वह प्रोफेसर हैं? जब उन्होंने ‘हां’ कहा तो उसने चाकू निकाला और हमला कर दिया. इस दौरान क्लास में भगदड़ मच गई.

    छात्र के अनुसार हमले के वक्त क्लास में कुल 40 स्टूडेंट मौजूद थे. हमलवार का मकसद क्या था, यह कोई नहीं समझ पाया. वाटरलू यूनिवर्सिटी ने एक ट्वीट में कहा कि वह अपनी जांच में पुलिस का समर्थन कर रही है. अब किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है. पुलिस ने चीजों को नियंत्रण में कर लिया है.

    Share:

    कर्नाटक लोकायुक्‍त की छापेमारी के बाद तहसीलदार अजित राय गिरफ्तार

    Thu Jun 29 , 2023
    बेंगलुरु । कर्नाटक लोकायुक्‍त कार्यालय के अधिकारियों (Officials of the Karnataka Lokayukta Office) ने तहसीलदार अजित राय (Tehsildar Ajit Rai) के घर (House) और बेंगलुरु तथा दक्षिण कन्‍नड़ जिलों में (In Bengaluru and South Kannada Districts) उसकी संपत्तियों पर (On His Properties) छापेमारी के बाद (After Raid) उसे गिरफ्तार कर लिया (Arrested Him) । अधिकारियों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved