img-fluid

आज जन्मदिवस पर नगर को दी तीन महत्वपूर्ण सौगातें

December 10, 2021

  • विधायक चौहान दे रहे हैं लगातार विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को नये आयाम

महिदपुर। विधानसभा क्षेत्र महिदपुर के विधायक बहादुरसिंह चौहान विधानसभा क्षेत्र 213 के लिये विकास के पर्याय बन चुके हैं। अपनी पहली पारी 2003 से शुरु की थी उसके बाद 2013 से 2018 तक दूसरी पारी के बाद अपनी तीसरी पारी 2018 से शुरु की गई।
2003 से 2021 तक विधान सभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों के साथ आगामी कायो की रुप रेखा के अंर्तगत नगर महिदपुर में वर्ष 2003 से वर्ष 2021 तक किये गये विकास कार्यों की उपलब्धि इस प्रकार है, नगर में जल आवर्धन योजना की सौगात लागत 10 करोड़, सर्व सुविधायुक्त नवीन बस स्टैण्ड की सौगात 4 करोड़ 70 लाख, प्रधानमंत्री आवास निर्माण के अंर्तगत 885 आवासों का निर्माण जिनकी लागत 22 करोड़ है। महिदपुर से नागेश्वर तीर्थ तक टू लेन रोड निर्माण जिसकी लागत 34 करोड़ है, नगर में सुसज्जित हाईमास्क स्ट्रीट लाइर्ट से प्रकाश व्यवस्था, कृषि उपज मण्डी में हाईराईज्ड लाईट से प्रकाश व्यवस्था, क्षिप्रा नदी पर बणी (हरबाखेड़ी) बैराज निर्माण जिसकी लागत 120.36 करोड़ है, मॉडल स्कूल से उप जेल तक सीसी रोड एवं पुलिया निर्माण जिसकी लागत 46.23 लाख है। शिप्रा नदी पर 105.46 करोड़ की लागत के डुंगरिया बैराज का निर्माण, नगर की सुंदरता हेतु विभिन्न निर्माण कार्य प्रस्तावित है जिनमें नगर में आगामी प्रस्तावित कार्यो में 2018 से 2024 तक पूर्ण करने का संकल्प लिया गया है जिनमें 10 करोड़ की लागत से शासकीय चिकित्सालय महिदपुर को 50 बेड के साथ ही नवीन भवन निर्माण की सौगात, शासकीय चिकित्सालय में आक्सीजन प्लांट की स्थापना, शासकीय चिकित्सालय में उच्च कोटी की सोनोग्राफी मशीन जिसकी लागत 12 लाख है। शासकीय चिकित्सालय में उच्च कोटी की एक्सरे मशीन जिसकी लागत 14 लाख है, साथ ही एम्बुलेंस की सौगात, नगर में सर्वसुविधायुक्त 2 करोड़ की लागत के गार्डन का निर्माण, 1.12 लाख रुपये की राष्ट्रीय इंदिरा पेंशन योजना, गणेश चौपाटी पर सांस्कृतिक भवन निर्माण लागत 95 लाख, शासकीय महाविद्यालय पहुंच मार्ग निर्माण लागत 50 लाख, नगर के विभिन्न वार्डों में सी.सी. रोड निर्माण एवं पेवर ब्लॉक लगवाना लागत 4.93 लाख, आवासहीन हितग्राहियों को 99 आवासीय पट्टा वितरण जिनमें प्रधानमंत्री आवास योजना में 68 हितग्राहियों को 48 लाख रुपए का लाभ दिया जाना भी शामिल है।


10 दिसंबर जन्मदिन पर नगर को दी जानें वाली सोगातें
महिदपुर में 2 करोड़ की लागत से निर्मित होनें वाले पार्क का भूमिपूजन, उपजैल के पीछे 30 लाख की लागत के सी सी रोड़ निर्माण का भूमि पूजन, वार्ड नं. 13 चिकित्सालय के पीछे 10 लाख की लागत के यू शेप नाला निर्माण का भूमि पूजन हुआ।

महिदपुर रोड में हुए विकास कार्यों का लेखा जोखा 2003 से वर्ष 2018 तक
महिदपुर रोड में हाईमास्क लैम्प से प्रकाश व्यवस्था करवाई गई, प्रमुख मार्ग पर सीमेंट कांक्रीट रोड का निर्माण पेयजल हेतु नल जल योजना, गोगापुर से लसुडिय़ा गोयल मार्ग, नागदा से महिदपुर मार्ग निर्माण, 2003 से 2020 तक लगभत 1200 करोड़ की राहत राशि एवं बीमा राशि, डेलचीबुजुर्ग से आलोट टू लेन सी.सी. रोड व्हाया सगवाली झुटावद, महिदपुर रोड से आलोट टू लेन सी.सी. रोड व्हाया बपैया लुनी रीछा, कृषि उपज मण्डी में नवीन ऑफिस कम रेस्ट हॉउस का निर्माण लागत 20 लाख, ग्राम पंचायत तरनोद के खारोलखेड़ा में बाउण्ड्री वाल निर्माण लागत 6 लाख, ग्राम सगवाली में 33/11 के.वी. ग्रीड का भूमि पूजन, ग्राम सरवनखेड़ा में विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन, ग्राम पंचायत झुटावद में सी.सी. रोड़ निर्माण एवं गौशाला पहुॅच मार्ग, ग्राम हिड़ी में उपस्वाथ्य केन्द्र का निर्माण लागत, ग्राम मोहिना में पेयजल टंकी, ग्राम रूपेटा से बनबना, मोहिना से गुराडिय़ा पित्रामल, भाटखेड़ी से एलमखेड़ी, गैलाखेड़ी से छज्जु खेड़ी, ग्रामीण सड़क मार्ग से जिला सड़क मार्ग 15 करोड़ की लागत के करवाये जाकर आगामी प्रस्तावित कार्य 2018 से 2024 तक पूर्ण करने का संकल्प है जिसमें क्षिप्रा नदी पर बणी (हरबाखेड़ी) बैराज लागत 120.36 करोड़ क्षिप्रा नदी पर डुंगरिया बेराज निर्माण लागत 105.46 करोड़, महिदपुर रोड़ में सर्वसुविधायुक्त नवीन बस स्टैण्ड का निर्माण, पेयजल हेतु क्षिप्रा नदी का पानी लाना, शुगर मिल भूमि पर उद्योग स्थापित करवाना सगवाली से सिंगदेवला सड़क निर्माण लागत 2 करोड़ 40 लाख रूपये घोंसला से महिदपुर, महिदपुर रोड़ तक नवीन टू लेन रोड़ हाईवे निर्माण के साथ ही 244 गांवो में नर्मदा का पानी पेयजल हेतु लाना तथा विधानसभा के 244 गांवों में करोड़ो की राहत एवं बीमा राशी वर्ष 2021 में किसानों के खातों में डलवाया जाना।

झारडा में हुए विकास कार्यों का लेखा जोखा 2003 से 2018 तक
इंदौख में कालीसिंध नदी पर करोड़ों की लागत से उच्च स्तरीय पुल का निर्माण कालीसिंध नदी पर लालगढ़, बोलखेड़ा नाऊ, इंदोख ब्रिज निर्माण झारडा कटन से आगर बड़ौद एस.एच 41 टू लेन सी.सी. रोड निर्माण, क्षेत्र में करोड़ों की लागत से सर्वसुविधायुक्त सामुदायिक स्वास्थ्य भवन, अरन्या बहादुर डेम से पेयजल योजना प्रारम्भ की गई, झारड़ा क्षेत्र को तहसील का दर्जा दिलवाकर नवीन तहसील प्रारम्भ की गई। नवीन सर्वसुविधा युक्त बस स्टैण्ड का निर्माण कार्य करवाया गया। ग्राम लोटियाजुनार्दा में 132 के.वी.ए ग्रीड का निर्माण करवाया गया। झारडा में सर्वसुविधायुक्त स्टेडियम का निर्माण कार्य करवाया गया। वर्ष 2003 से 2020 तक लगभग 1200 करोड़ की राहत एवं बीमा राशि का वितरण तथा झारड़ा में सीमेन्द्र कांक्रीट रोड़ निर्माण लागत 20 लाख रूपये, इंदौख में उपस्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण लागत 30 लाख रूपये, ग्राम कछालिया सैयद में नवीन शेड निर्माण लागत 15.40 लाख, इंदोख चैपाटी पर सी.सी. रोड निर्माण लागत 7 लाख, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सर्वसुविधायुक्त एम्बुलेंस की सौगात, ग्राम मुण्डला सोंधिया, बनसिंग में नलजल योजना का भूमि पूजन लागत 1.63 करोड़, ग्राम बनसिंग में पुलिया का शिलन्यास लागत 2 करोड़ 69 लाख, ग्राम श्रवण में सुदुर सड़क निर्माण योजना लागत 35 लाख, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में 3 ग्राम पंचायतों में विभिन्न कार्यों का भूमि पूजन लागत 45 लाख, ग्राम पंचायत डुंगरखेड़ा, गुराडिय़ा दासा, माउखेड़ी में नलजल योजना की पानी की टंकी निर्माण लागत 1.56 करोड़, नरेन्द्रखेड़ा से नागगुराडिय़ा सीसी रोड एवं मांगलिक भवन निर्माण लागत 10.50 लाख, ग्राम ठिकरिया में सी.सी. रोड निर्माण लागत 25 लाख साथ ही विभिन्न निर्माण कार्य, टीन शेड निर्माण आदि लागत 59 लाख के निर्माण कार्यों की दी सौगात दी गई। झारडा क्षेत्र में आगामी प्रस्तावित कार्य वर्ष 2018 से 2024 तक पूर्ण करने का संकल्प लिया गया है, जिनमें प्रमुख रुप से सामाकोटा में डायवर्सन योजना स्वीकृत करवाना लागत 2 करोड़, बोलखेड़ा नाउ हाई लेवल ब्रिज का निर्माण लागत 12.19 करोड़, झारडा में शासकीय महाविद्यालय भवन का निर्माण कार्य स्वीकृत कराना, विधानसभा क्षेत्र के लिये उज्जैन गरोठ फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण करवाना, विधानसभा क्षेत्र के घोंसला से जावरा टू लेन नवीन स्टेट हाईवे का निर्माण करवाना, झारड़ा में सी.एम. राईज स्कूल एल.के.जी से 12वीं तक का निर्माण कार्य लागत 20 करोड़, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र झारडा में उच्च तकनीक वाली एक्सरे मशीन की सौगात प्रदान करवाना। इस प्रकार से पूरे विधानसभा क्षेत्र में लगातार ही विकास कार्यो तथा नई उपलब्धियों को प्रदान करवाया जाना भी शामिल है।

 

Share:

राजधानी में 13 साल की किशोरी से हैवानियत

Fri Dec 10 , 2021
पड़ोसी युवक ने दिया वारदात को अंजाम, आरोपी गिरफ्तार भोपाल। राजधानी के बागसेवनिया थाना क्षेत्र स्थित कंजर बस्ती में 13 साल की किशोरी से हेवानियत से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। किशोरी के घर के पड़ोस में रहने वाला बीस साल का युवक उसे डरा धमकाकर करीब तीन दिन से दुष्कर्म कर रहा था। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved