कोलकाता. पश्चिम बंगाल (West Bengal) में सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस (TMC) में संगठन स्तर पर बडे़ फेरबदल होने जा रहे हैं. इसी बीच चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) से मुलाकात की. शुक्रवार को करीब तीन घंटे तक चली इस बैठक को बेहद खास माना जा रहा है. कई बार कहा जाता रहा है कि किशोर ने बंगाल विधानसभा चुनाव में टीएमसी की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.
पार्टी के एक अंदरूनी सूत्र ने जानकारी दी है कि यह मीटिंग ‘बेहद खास’ थी. राज्य में रिकॉर्ड जीत के बाद टीएमसी बड़े स्तर पर पार्टी के अंदर बदलाव करने जा रही है. खबर है कि इस दौरान प्रशासनिक और पार्टी की जिम्मेदारियों को लेकर बड़े फेरबदल हो सकते हैं. हालांकि, टीएमसी पहले ही पार्टी के कामकाज को लेकर नया सिस्टम लागू करने की बात कह चुकी है.
टीएमसी ने जून में ही ‘एक व्यक्ति, एक पद’ प्रणाली लागू करने की घोषणा की थी. दरअसल, पार्टी नेताओं को एक समय पर एक से पद पर संभालने से रोकने के लिए यह फैसला लिया गया था. उस दौरान पार्टी के नेता पार्थ चटर्जी ने कहा था कि संगठन में आगे और भी बदलाव होने की उम्मीद है. सीएम बनर्जी ने 5 जून को आयोजित वर्किंग कमेटी और संगठन स्तर की बैठक की अध्यक्षता की थी.
जून में आयोजित संगठन बैठक में किशोर ने भी शिरकत की थी. वहीं, टीएमसी ने भी किशोर की इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (IPAC) के साथ अगले 2026 विधानसभा चुनाव तक काम करने का फैसला किया है. बीते विधानसभा चुनाव में टीएमसी के खाते में 213 सीटें आई थीं. वहीं, भारतीय जनता पार्टी 77 सीटें जीती थी. चुनाव से पहले ही किशोर ने घोषणा की थी अगर बीजेपी 100 सीटों से ज्यादा जीत जाती है, तो वे अपना काम छोड़ देंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved