img-fluid

मुरैना: शादी के घर में पसरा मातम, चंबल में तीन बच्चियां डूबीं, दो के शव मिले

April 30, 2022

मुरैना। परिवार (Family) में शादी की तैयारियां चल रही थीं, तभी एक दुखभरी खबर आने के बाद अचानक खुशियों का माहौल मातम में बदल गया। मध्य प्रदेश (MP) के मुरैना जिले के चंबल नदी (Chambal river in Morena district) में नहाने के दौरान केवट परिवारों की तीन बेटियां पानी में डूब गईं। गोताखोरों ने 2 बच्चियों के शव तो पानी से निकाल लिए हैं, लेकिन तीसरी बच्ची साधना केवट का शव फिलहाल नहीं मिला है। 

जानकारी के मुताबिक शाम के वक्त रेमजापुरा में रहने वाले केवट परिवार की 3 बेटियां अपनी भैंसों को पानी पिलाने के लिए चंबल नदी ले गई थीं। इस दौरान तीनों बच्चियां नदी में नहाने के लिए उतर गई और फिर गहरे पानी की वजह से एक-एक कर डूब गईं। इस घटना के एक घंटे बाद गांव का एक किशोर चंबल पर पहुंचा तो उसने देखा कि गांव के दो लड़कियां पानी में मृत अवस्था में तैर रही हैं। लड़के ने इसकी सूचना गांव जाकर दी, तो लोग बड़ी संख्या में चंबल नदी पहुंचे। गोताखोर युवकों ने मशक्कत कर अनुसुईया व सुहानी केवट के शवों को चंबल से बाहर निकाल लिया। लेकिन भरोसी केवट की बेटी साधना का शव रात तक नहीं मिल सका।


सुबह चंबल में तीसरी बच्ची को तलाशने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। आपको बता दें कि जिन 3 परिवारों की बच्चियां चंबल में डूबी हैं उनके घरों में 2 मई व 10 मई को बेटियों की शादी की तैयारियां चल रही थीं। इस घटना के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। बताया जा रहा है कि शनिवार को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मुरैना दौरे पर आ रहे हैं। संभावना है कि वह भी इन परिवारों से मिलने के लिए जा सकते हैं।

Share:

इस्लामाबाद में पिटे इमरान समर्थक कासिम सूरी, मदीना में पीएम शरीफ की बेइज्जती का लिया बदला

Sat Apr 30 , 2022
इस्लामाबाद। पाक पीएम शहबाज शरीफ अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ सऊदी अरब के तीन दिनी दौरे पर हैं। वह जब मदीना में मस्जिद-ए-नवाबी पहुंचे तो उनके खिलाफ ‘चोर..चोर..’ के नारे लगने लगे। इस घटना से हर कोई अवाक था, लेकिन उसका असर इस्लामाबाद में दिखा। यहां इमरान खान के समर्थक और पूर्व डिप्टी स्पीकर कासिम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved