img-fluid

तिलवारा पुल से नर्मदा नदी में कूदी तीन सहेलियां, गोताखोरों ने बचाई जान

July 09, 2020

जबलपुर। तिलवारा थानांतर्गत नर्मदा पुल के निचे घाट में गुरुवार को शाम 4 बजे के लगभग चीख पुकार व अफरातफरी मच गई, जब सैकड़ों फुट ऊँचे पुल से तीन सहेलियों ने नदी में छलांग लगा दिया। तीनो सहेलियों को पानी की तेज धार में गिरते देख कई लोग एकत्र हो गए, वहीं नाविकों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर तीनों छात्राओं को बाहर निकाल लिया।

बताया जा रहा है कि दो छात्राएं 9वीं कक्षा में दो साल से फेल हो रही है, तीसरी का किसी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है और उसके परिजन शादी के लिए तैयार नहीं है जिसके कारण तीनों ने आत्महत्या की कोशिश किया । इस संबंध में तिलवारा थाना प्रभारी रीना पांडेय ने बताया कि मुजावर मोहल्ला गढ़ा में रहने वाली तीन नाबालिग सहेलियां गुरूवार को योजनावद्ध तरीके से दोपहर में अपने घर से निकली और तिलवारा पुल पर पहुंच गई। जहां पर कुछ देर तक इधर से उधर घूमने के बाद जैसे ही देखा कि पुल से कोई वाहन नहीं आ रहा है, तीनों ने एक साथ तिलवारा पुल से नर्मदा नदी में छलांग लगा दी। छात्राओं को नदी में कूदते देख घाट पर आए लोगों में चीख पुकार व अफरातफरी मच गई, इस बीच नाविकों ने देखा तो तत्काल पहुंच गए, जिन्होने तीनों सहेलियां को डूबने से पहले पानी से बाहर निकाल लिया है।

पुलिस ने बच्चियों को तत्काल शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया, इसके बाद थाना लेकर आए, जहां पर परिजनों को बुलाकर घटना की जानकारी दी गई, घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भी स्तब्ध रह गए ,इसके बाद तीनों बच्चियों को उनके परिजनों के साथ घर भेज दिया गया है।

Share:

प्रधानमंत्री आज करेंगे विश्व की बड़ी अल्ट्रा मेगा सोलर परियोजना राष्ट्र को समर्पित

Thu Jul 9 , 2020
रीवा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार 10 जुलाई पूर्वान्ह 11 बजे विश्व की बड़ी सौर परियोजनाओं में शामिल रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर परियोजना राष्ट्र को समर्पित करेंगे। लगभग 4 हजार करोड़ की लागत वाली 750 मेगावाट की इस परियोजना में पूर्ण क्षमता से सौर ऊर्जा का उत्पादन प्रारंभ हो चुका है। वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved