पेरिस । माली (Mali) में सैन्य अभियान (Military campaign ) के दौरान विस्फोटक उपकरण फटने (Explosive device bursts) से फ्रांस के तीन सैनिकों की मौत (Three French soldiers killed) हो गयी। एलिस पैलेस प्रेस विभाग ने इसकी जानकारी दी।
पैलेस ने बताया कि राष्ट्रपति को यह जानकारी बेहद दुख हो रहा है कि माली में तीन फ्रांस सैनिकों की मौत हो गयी। उनकी गाड़ी होमवोरी क्षेत्र में एक अभियान के दौरान भारी विस्फोटक उपकरण से टकरा गयी।
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुएल मैक्रॉन ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। फ्रांस ने छह वर्ष पहले साहेल जी5 देशों में इस्लामिक ग्रुप को लक्ष्य कर आतंक रोधी अभियान शुरु किया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved