• img-fluid

    लोटस पार्क में प्लाट के नाम पर कई लोगों को ठगा तीन एफआईआर दर्ज

  • April 12, 2024

    • पैसे लेकर टालमटोल करते थे, कभी रजिस्ट्री का सर्वर ठप होने का बहाना बनाते तो कभी कुछ और बात बताकर समय निकालते थे

    इंदौर। लोटस पार्क में प्लाट बेचने के नाम पर कई लोगों से करोड़ों की जालसाजी का मामला सामने आया है। इस मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। अभी तक दो लोगों पर तीन एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। कुछ पीडि़त अभी भी रिपोर्ट लिखाने के लिए लाइन में खड़े हुए हैं। बाणगंगा पुलिस ने बताया कि रायसेन के रहने वाले मनोजकुमार साहू की शिकायत पर योगेंद्र और महेश पटेल के खिलाफ कार्रवाई की गई है। आरोप है कि आरोपी योगेंद्र पिता नरेंद्र विश्वकर्मा और पटेल कंस्ट्रक्शन के मालिक महेश पटेल ने मिलकर मनोज को झांसे में लिया और लोटस पार्क का एक भूखंड दिखाते हुए सौदा कर उससे 47 लाख 51 हजार रुपए ले लिए।


    योगेंद्र और महेश ने मिलकर मनोज को ही नहीं ठगा, दो अन्य लोगों ने भी इनके खिलाफ जालसाजी करने का केस दर्ज करवाया है। दोनों मिलकर दूसरे के प्लाट दिखाकर लोगों से रुपए ले लेते थे। रजिस्ट्री कराने की बारी आती तो कहते थे कि अभी रजिस्ट्रार कार्यालय का सर्वर डाउन है तो कभी कुछ और बहाना बनाते थे। हालांकि कुछ लोगों को इनकी सच्चाई पता चली तो दोनों आरोपियों ने लिए रुपयों में से कुछ लौटा भी दिए, लेकिन पूरे रुपए वापस नहीं किए। नरेंद्र विश्वकर्मा की पत्नी के खाते में ठगी के रुपए गए हैं। पुलिस उससे भी पूछताछ करेगी और जरूरत पड़ी तो उसे भी आरोपी बनाया जाएगा।

    Share:

    इंदौर में आज आंधी-तूफान के साथ बारिश की चेतावनी

    Fri Apr 12 , 2024
    मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट, प्रदेश के ज्यादातर हिस्से प्रभावित इंदौर। शहर में कुछ दिनों से बदला मौसम आज और बिगड़ सकता है। मौसम विभाग ने आज इंदौर में आंधी-तूफान के साथ बारिश की चेतावनी के साथ यलो अलर्ट जारी किया है। ऐसा ही अलर्ट 15 अप्रैल को लेकर भी जारी किया गया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved