श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण का मतदान बुधवार को संपन्न हुआ. पहले चरण के तहत 24 सीटों पर वोटिंग हुई. अब दूसरे चरण का मतदान 25 सितंबर को होगा. इसे देखते हुए अब सभी राजनीतिक दल इसकी तैयारियों में जुट गए हैं. दूसरे चरण की सीटों पर चुनाव प्रचार तेज कर दिया गया है.
इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (19 सितंबर 2024) को चुनाव प्रचार करने श्रीनगर पहुंचे. यहां एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे. उन्होंने कहा कि, कश्मीर में पहली बार दहशतगर्दी के साए के बिना वोटिंग हुई है. उन्होंने बंपर वोटिंग के लिए जनता का आभार जताया.
प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल गांधी की ‘मोहब्बत की दुकान’ पर पलटवार करते हुए कहा, “इन लोगों ने नफरत की दुकानें खोल रखी हैं. स्कूल जलते रहे, नौजवान पढ़ाई से महरूम रहे और इनके हाथों में पत्थर थमाए गए. मैंने पहले भी कहा था कि तीन परिवारों ने कश्मीर को बर्बाद किया, और अब वे परेशान हैं. ये परिवार सोचते हैं कि उन्हें जम्मू-कश्मीर को लूटने का अधिकार है, लेकिन अब जम्मू-कश्मीर इन परिवारों की पकड़ में नहीं रहेगा.”
पीएम मोदी ने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर में हो रहे विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बंपर वोटिंग ने पत्थरबाजी और दहशतगर्दी की हिमायती पार्टियों को खारिज कर दिया है. यहां की जनता को प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षित और समृद्ध जम्मू-कश्मीर की गारंटी पर पूरा भरोसा है. पीएम ने रैली में आई जनता का तहेदिल से आभार जताया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved