इंदौर (Indore)। आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतों के लिए बनाए गए सीविजिल कक्ष में ऑनलाइन और ऑफलाइन शिकायतें पहुंच रही हैं। पार्टियों के साथ-साथ आचार संहिता के उल्लंघन में कांग्रेस और बीजेपी की शिकायत पर तीन कर्मचारियों पर गाज गिरी है, जिसमें राऊ के दो पटवारी और एक आबकारी अधिकारी लाइन अटैच किए गए हैं।
कल 157 शिकायतें पहुंचीं। 100 मिनट में सभी शिकायतों का निराकरण करते हुए 156 शिकायतें निराकृत की जा चुकी हैं, वहीं सीविजिल ऐप पर कल दिनभर में 73 शिकायतें हुईं, जिनमें से 49 का निराकरण कर दिया गया है। कांग्रेस पार्टी ने राऊ में पदस्थ सत्येंद्र सिसौदिया की लम्बे समय से कम्पेल क्षेत्र में तैनात रहने की शिकायत करते हुए कहा कि भाजपा से उक्त कर्मचारी के मधुर संबंध है, जो कि चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं, वहीं भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी विकास चौहान की शिकायत लिखित में प्राप्त हुई है। उनके घर में लगे बीजेपी की झंडे को अनाधिकृत रूप से आए वाहन में तैनात कर्मचारी मुस्तफा व आलोक जैन ने बीजेपी के समर्थन का हवाला देकर झंडा निकाला गया। ज्ञात हो कि तीन दिन पूर्व आबकारी अधिकारी नितिन आशापुरे की भी शिकायत ऐप के माध्यम से की गई थी। इन तीनों कर्मचारियों को मुख्यालय में अटैच कर दिया गया है।
तीसरा पटवारी भी रडार पर
निर्वाचन विभाग को मिली शिकायतों में दो पटवारियों के बाद एक अन्य पटवारी की भी शिकायत लिखित में मिली है। हालांकि अधिकारियों ने अभी नाम उजागर नहीं किया है। सीविजिल ऐप व कंट्रोल रूम के प्रभारी अधिकारी अपर कलेक्टर रोशन रॉय ने इस शिकायत की पुष्टि की है, जिस पर कार्रवाई की जा रही है। उनके अनुसार शिकायतों में पोस्टर, बैनर व झंडा लगाने की सबसे ज्यादा शिकायतें मिली हैं। कई शिकायतें पुलिस अधिकारियों की भी की गई हैं। मतदाताओं पर प्रर्सनल आक्षेप लगाने के मामले भी सामने आ रहे हैं।
अधिकतर शिकायतें झूठी
सीविजिल ऐप के माध्यम से मिल रही लगभग सभी शिकायतों में से अधिकतर झूठी पाई जा रही हैं। सबसे ज्यादा शिकायतें नगर निगम से संबंधित आ रही हैं। जिन क्षेत्र के प्रत्याशियों के नामांकन भर दिए हैं, उन क्षेत्र के मतदाना उनके काम नहीं किए जाने की शिकायतें भी चुनाव आयोग को भेज रहे हंै। नगर निगम द्वारा रोड नहीं बनाने, पानी की व्यवस्था नहीं करने, कचरा समय पर नहीं उठाने जैसी शिकायतों के अंबार विभाग के सामने लग रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved