img-fluid

100 किलोमीटर की रेंज देने वाले तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर हुए भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

  • February 12, 2022


    नई दिल्ली: भारतीय ईवी मेकर WardWizard ने दो नए हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) लॉन्च किए हैं. दोनों स्कूटर भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग को पूरा करेंगे. WardWizard गुजरात स्थित EV निर्माता है. कंपनी ने जॉय ई-बाइक ब्रांड के तहत दो स्कूटर लॉन्च किए हैं: Wolf+ और Gen Next Nanu+.

    इसके अलावा, कंपनी ने एक नया फ्लीट-फोकस्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर डेल गो (Del Go) भी लॉन्च किया है. जहां तक उपलब्धता की बात है तो स्कूटर की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है. तीनों स्कूटर 3 साल की व्यापक वारंटी के साथ आएंगे. दोनों स्कूटर ब्रेक लीवर को खींचने पर हर बार बैटरी को रिचार्ज करके वाहन की रेंज को बढ़ाने के लिए एक रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आते हैं.


    द वुल्फ+ कंपनी का फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक स्कूटर है और इसकी कीमत 1.10 लाख रुपए, एक्स-शोरूम के मुताबिक रखी गई है. वुल्फ+ तीन रंगों मैट ब्लैक, स्टारडस्ट और डीप वाइन में उपलब्ध है. जेन नेक्स्ट नैनो+ इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.06 लाख रुपए है और यह दो रंगों मिडनाइट ब्लैक और मैट व्हाइट में आता है. डेल गो की कीमत 1.14 लाख रुपए रखी गई है और यह दो रंगों ब्लैक और ग्रे में आता है.

    परफॉर्मेंस, रेंज और डिजाइन

    1. परफॉर्मेंस के मामले में, स्कूटर्स को BLDC मोटर्स मिलते हैं, जो तीन-स्पीड कंट्रोलर के साथ अटैच होते हैं. स्कूटर एनएमसी बैटरी का इस्तेमाल करते हैं. इनमें 1500W मोटर दिया गया है जो 20 एनएम का टार्क और 55 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड ऑफर करते हैं. दोनों स्कूटर्स के लिए बैटरी को 60V35Ah के रूप में रेट किया गया है. स्कूटर को कहीं भी चार्ज करने के लिए पोर्टेबल बैटरी मिलती है. एक चार्जिंग साइकिल 4 से 5 घंटे में पूरी हो जाती है.
    2. कंपनी का दावा है कि तीनों स्कूटर्स करीब 100 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज दे सकते हैं. हालांकि, स्कूटर्स की ऑरिजनल रेंज अलग-अलग हो सकती है.
      वुल्फ+ हाईवे ड्राइविंग और उच्च स्पीड के लिए टूरिंग डिजाइन के साथ आता है. जेन नेक्स्ट Nanu+ स्कूटर युवा खरीदारों और शहर के अंदर यात्रा करने वाले लोगों को आकर्षित करेगा.
    3. वुल्फ+ को 740 मिमी की ऊंचाई और 1345 मिमी के व्हीलबेस के साथ एक चौड़ी और लंबी सीट मिलती है, जबकि जेन नेक्स्ट Nanu+ में 730 मिमी की सीट ऊंचाई और 1325 मिमी का व्हीलबेस मिलता है, जिससे नेविगेट करना थोड़ा आसान हो जाता है. हालांकि, दोनों स्कूटर्स के डायमेंशन बराबर हैं.

    तीनों स्कूटर्स के फीचर्स

    1. स्कूटर के फ्रंट में डुअल फोर्क हाइड्रॉलिक सस्पेंशन सेटअप और रियर में मोनो-शॉक सस्पेंशन मिलता है. दोनों स्कूटर्स का ग्राउंड क्लियरेंस 160mm और टर्निंग रेडियस 1.6m है. कंपनी एक्स्ट्रा फीचर के लिए बिना चाबी के स्टार्ट/स्टॉप भी ऑफर करती है.
    2. कनेक्टिविटी के मामले में, यूजर वुल्फ+ और जेन नेक्स्ट Nanu+ पर सर्विस तक पहुंचने के लिए ‘जॉय ई-कनेक्ट ऐप‘ डाउनलोड कर सकते हैं. दोनों स्कूटर्स को ट्रैक किया जा सकता है और बैटरी की कंडीशन को भी दूर से भी चेक किया जा सकता है.
    3. स्कूटर को तीन ड्राइव मोड मिलते हैं- इको, स्पोर्ट्स और हाइपर. तंग पार्किंग लोकेशन से बाहर निकलने में आसानी के लिए उन्हें रिवर्स मोड भी मिलता है.
    4. स्कूटर में जीपीएस सेंसर लगे हैं जो रियल-टाइम पोजीशन और जियो-फेंसिंग मुहैया कराते हैं. वुल्फ+ और जेन नेक्स्ट Nanu+ में एंटी थेफ्ट फीचर भी मिलता है.
    5. स्कूटर पार्क करने पर वाईब्रेशन महसूस कर सकते हैं और समझ सकते हैं कि क्या इससे छेड़छाड़ की जा रही है. ये स्मार्ट रिमोट कंट्रोल के साथ भी आते हैं जो छेड़छाड़ होने पर स्कूटर को लॉक कर देता है.
    6. यह वाहन को मिनिमम दूरी पर रोकने के लिए इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ट्विन डिस्क ब्रेक का भी इस्तेमाल करता है.

    Share:

    itel Earbuds T1 और itel N53 इयरफोन भारत में लॉन्‍च, जानें कीमत व फीचर्स

    Sat Feb 12 , 2022
    नई दिल्ली। इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी itel ने अपनी स्मार्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए भारतीय बाजार में दो वायरलेस ऑडियो प्रोडक्ट पेश किए हैं जिनमें itel Earbuds T1 और itel N53 शामिल हैं। इन दोनों ईयरफोन के साथ हाई-फाई ऑडियो और 8 घंटे के प्लेबैक का दावा किया गया है। itel Earbuds T1 के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved