कुंड में नहाने के दौरान तीन युवक डूबे
इंदौर। कल स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) की छुट्टी के अवसर पर पिकनिक स्थलों पर शहरवासियों की भीड़ उमड़ पड़ी। तीन हादसे हो गए। उदय नगर क्षेत्र में कुंड में नहाने गए तीन युवक डूब गए। दो के शव को बाहर निकाल लिया गया, एक युवक की तलाश अभी भी जारी है। आज सुबह एसडीआरएफ की टीम लापता युवक को खोजने के लिए दोबारा कुंड में उतरी। ग्रामीणों की भी सर्च अभियान में मदद ली जा रही है।
उदयनगर और इंदौर के बीच भैरव कुंड है। बताया जा रहा है कि कल पिकनिक के लिए 14 युवकों का गु्रप इंदौर से गया था। जो युवक पिकनिक मनाने के लिए गए थे वे चंदन नगर और खजराना के आसापास के इलाकों के रहने वाले हैं। सभी युवक नहाने के लिए कुंड में उतरे थे। इनमें तीन युवक गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे तो साथी युवकों और अन्य लोगों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन गहरा पानी होने के चलते उनकी कोशिशें नाकाम रहीं। इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई तो पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और दो युवकों की लाश को तो कल शाम को ही निकाल लिया गया, लेकिन अंधेरा होने के चलते एसडीआरएफ की टीम को सर्च अभियान बंद करना पड़ा और एक युवक को नहीं निकाला जा सका। आज सुबह दोबारा एसडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान शुरू किया।
एक पीओपी का काम करता था तो दूसरा सेल्समैनशिप
बताया जा रहा है कि डूबने वालों युवकों में शामिल सुफियान जिओ कंपनी में सेल्समैन था, जबकि जफर पीओपी का काम करता था। वह कुछ समय पहले ही बांक में रहने के लिए आया था। इसके पहले वह सिकंदराबाद कॉलोनी में रहता था।
जामगेट के पास कार पलटी, एक की मौत
जामगेट पर एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। बडग़ोंदा पुलिस ने बताया कि महू से जामगेट की तरफ जा रही एक कार रफ्तार में होने के चलते अनियंत्रित होते हुए सडक़ से उतरी और पलटी खाते हुए झाडिय़ोंं तक पहुंच गई। कार में सवार चार युवक हादसे के बाद कार में फंस गए और उन्हें आसपास के लोगों ने बाहर निकाला। इस दौरान 20 वर्षीय दिव्यांश पिता संजय चौधरी निवासी शांति नगर महू की मौत हो गई, जबकि घायल अंशुल पिता किशोरीलाल परदेशी निवासी मोतीमहल महू और इनके दो साथी घायल हो गए।
चोरल डेम के पानी में उतरी कार
इंदौर से पिकनिक मनाने गए युवक चोरल डेम के पास स्टंट कर रहे थे, जिससे उनकी कार पानी में जा गिरी। ये युवक एमआईजी इलाके के हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि थार कार लेकर कुछ युवक चोरल डेम के पास स्टंट कर रहे थे। इस दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर डेम के पानी में उतर गई। छुट्टी का दिन होने के चलते डेम के पास काफी लोग पिकनिक मनाने के लिए आए थे। लोगों ने कार में सवार युवकों को पानी से निकाला और कार को भी टोचन कर पानी से बाहर निकाला गया। अगर समय पर उसमें सवार युवकों को नही बाहर निकाला जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved