महिदपुर। साध्वी सम्यगदर्शना श्रीजी का 57वां अवतरण दिवस तीन दिवसीय महोत्सव के रूप मे मनाया जा रहा है। महोत्स्व में प्रथम दिवस जिनशासन का मोल शिविर का आयोजन बहनों के लिए किया गया जिसके लाभार्थी गुरु भक्त परिवार थे। द्वितीय दिवस सिद्धचक्र बहुमंडल द्वारा प्रस्तुति दी गई। अनुकम्पा दान स्वरूप संघवी विमलचंद शिरोमणि, विश्वास, स्वतंत्र मेहता परिवार द्वारा किराना किट पुजारियों को वितरित किया। दोपहर को झारड़ा कटन स्थित गौशाला में गायों को आदिनाथ ग्रुप के माध्यम से जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक तपागच्छ श्रीसंघ द्वारा करवाया गया। प्रवचन में प्रभावना का लाभ गट्टू बेन शांतिलाल मंडलेचा सोनी परिवार द्वारा लिया गया। तीसरे दिन शांतिनाथ आराधना भवन में प्रभु का भव्य स्नात्र महोत्सव आदिनाथ स्नात्र मंडल के द्वारा करवाया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved