गुड़ मेले का शुभारंभ सेवानिवृत्त कृषि संचालक जीएस कौशल द्वारा किया गया। शुभारंभ कार्यक्रम में डॉक्टर एके तिवारी निदेशक दलहन विकास निदेशालय, केएस टेकाम अपर संचालक कृषि, बीएल बिलैया संयुक्त संचालक कृषि, जीतेंद्र सिंह संयुक्त संचालक कृषि होशंगाबाद, एसके सोनानिया उप संचालक कृषि भोपाल एवं अवनीश चतुर्वेदी उपसंचालक संचालनालय भोपाल, एवं लगभग 450 किसान एवं लगभग 1000 से अधिक भोपालवासी नागरिक उपस्थित रहे। कृषक राकेश दुबे, करताज एवं कृष्ण पाल सिंह चिरचिटा द्वारा जैविक गुड़ उत्पादन पद्धति के बारे में अवगत कराया गया।
मेले में नरसिंहपुर जिले से 40 कृषकों द्वारा 20 स्टाल गुड़, तुअर दाल के लगाए हैं। जिसमें गुड़ विभिन्न फ्लेवर्स काली मिर्च, इलायची, अदरक, आंवला में उपलब्ध है। विभिन्न आकार के गुड़, ब्राउन शुगर (गुड पाउडर) एवं राब (शीरा)विक्रय हेतु विभिन्न पैकिंग में उपलब्ध है। नरसिंहपुर जिले के 40 से 50 किसानों से स्व सहायता समूहों और एफपीओ द्वारा पारंपरिक तरीके से तुअर की देशी प्रजातियां और शोध के बाद तैयार की गई नवीनतम प्रजातियों से तुअर उत्पादन करते हैं। गाडरवारा की दाल शीघ्र पकने के लिए मशहूर है इसके साथ-साथ मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों के स्व सहायता समूह अपने उत्पाद यहां लेकर विक्रय एवं प्रदर्शन करेंगे। जिसमें रीवा से लकड़ी के खिलौने भी प्रसिद्ध हैं और छतरपुर से मिट्टी की सामग्री भी उपलब्ध है।
अलीराजपुर से बाग प्रिंट, उज्जैन से बाग प्रिंट कपड़े, देवास से लेटर आइटम, सागर से कपड़े, धार से बाग लेडीज कपड़े, टीकमगढ़ से चादर, गुना से ब्लॉक प्रिंट कपड़े, रीवा से लकड़ी के खिलौने, रायसेन आयुर्वेदिक चूर्ण, भेल पुरी,सेव पुरी, अशोकनगर से चंदेरी साड़ी सूट, छतरपुर से मिट्टी के बर्तन मिट्टी के तवे, मिट्टी की कढ़ाई एवं टेरा कोटा, दमोह से बरी, पापड़, बिजोरे, बालाघाट से खाद्य सामग्री में चने, चावल, गुड़, सत्तू आदि सामग्री उपलब्ध रहेंगी। उपरोक्त के अलावा भोपाल हाट परिसर में विभिन्न व्यंजनों का आनंद भी लिया जा सकता है। मेले का खुलने का समय प्रातः 11:00 से रात्रि 9:00 तक है।
जिला पंचायत भोपाल में दीदी कैफे शुरू
इधर, महिला सशक्तिकरण की दिशा में शुक्रवार को जिला पंचायत भोपाल के परिसर में कलेक्टर अविनाश लावनिया ने दीदी कैफे का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ विकास मिश्रा और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जिले के फंदा विकासखंड के ग्राम खजूरी सड़क के स्व सहायता समूह की दीदी ज्योति अग्रवाल एवं उनके समूह की 12 दीदी के द्वारा “दीदी कैफे” का संचालन जिला पंचायत भोपाल में शुरू हुआ। जिसमें जिला पंचायत और आसपास स्थित समस्त विभाग आरईएस, ट्रेजरी, खाद्य, पुलिस एवं आस-पास में कार्यरत अन्य विभागों द्वारा दीदी कैफे का लाभ लिया जा सकेगा।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भोपाल की पहल पर इस कार्य का शुभारंभ किया गया है।। इस पहल से स्वसहायता समूह में संलग्न दीदीयों की आजीविका मे वृद्धि होगी और उन्हें नई पहचान मिलेगी। प्रदेश में जिला पंचायत भोपाल ऐसा पहला शासकीय संस्थान है जिसके परिसर में स्व सहायता समूह को जगह उपलब्ध कराई गई है। प्रदेश में पहली बार इस प्रकार का पहला प्रयास किया गया है जिससे महिलाओं को रोजगार के साथ संबल भी मिलेगा और अधिकारियो को स्वच्छ और बेहतर खान पान भी उपलब्ध होगा। दीदी कैफे में समोसा, पकोड़ी, बिस्किट, चाय, कॉफी, और अन्य खाद्य उत्पाद भी बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved