• img-fluid

    RSS की तीन दिवसीय समन्वय बैठक आज से पुणे में, इन मुद्दों पर होगा विमर्श

  • September 14, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh – RSS) की अखिल भारतीय समन्वय समिति (All India Coordination Committee) की तीन दिवसीय बैठक बृहस्पतिवार से पुणे में होगी। इस बैठक को आगामी लोकसभा और इस साल होने जा रहे कई राज्यों के विधानसभा चुनावों (Assembly elections) के मद्देनजर बेहद अहम माना जा रहा है। राम मंदिर, सामाजिक समरसता, नारी सशक्तीकरण और शिक्षा पर भी चर्चा होगी। बैठक में संघ प्रेरित 36 संगठनों के 266 पदाधिकारी (266 officials of 36 organizations) हिस्सा लेंगे। बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत और संगठन महासचिव बीएल संतोष, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शिरकत करेंगे।

    बैठक के संदर्भ में संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने बताया कि इसमें बीते साल रायपुर में हुई बैठक के बाद लिए गए निर्णयों के आधार पर विभिन्न संगठनों के कार्यों की समीक्षा की जाएगी। संगठन आगे की कार्ययोजना भी बैठक में रखेंगे। विहिप राम मंदिर के संदर्भ में भावी योजन पेश करेगा। अलग-अलग क्षेत्रों में काम कर रहे संगठन भी अनुभव साझा करने के साथ भावी कार्ययोजना पेश करेंगे।


    भुज में बनेगी भावी रणनीति
    आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने कहा कि बैठक में आए विचारों पर इसी साल नवंबर में गुजरात के भुज में होने वाली संघ की कार्यकारी मंडल की बैठक में विमर्श के बाद भावी कार्ययोजना तैयार की जाएगी। इसी बैठक में संघ आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति पर भी अंतिम मुहर लगाएगा। बैठक हर साल होती है। इसमें सभी संगठन अपने क्षेत्र से जुड़े अनुभव सुनाने के बाद भावी कार्ययोजना पेश करते हैं। इस क्रम में देश की वर्तमान परिस्थितियों पर भी बातचीत होती है। हम देश और समाज से जुड़े सभी मुद्दों पर चर्चा करते हैं और इससे जुड़ी कार्ययोजना तैयार करते हैं।

    अभियान के निष्कर्ष पर भी होगा मंथन
    संघ बीते कुछ वर्षों से जातिगत भेदभाव खत्म कर सामाजिक समरस्ता स्थापित करने पर जोर देता रहा है। इस क्रम में पिछली कई अहम बैठकों में एक गांव-एक कुंआ-एक श्मशान अभियान शुरू किया गया था। इसके अलावा भी कई निर्णय लिए गए थे। समन्वय समिति की बैठक में इन अभियानों के निष्कर्षों पर चर्चा होगी। इसके अलावा भारतीय मूल्य के आधार पर महिला सशक्तिकरण के विकल्पों पर चर्चा होगी।

    Share:

    अमेरिका के विदेश मंत्री बोले- भारत के साथ रणनीतिक साझेदारी इतनी गतिशील कभी नहीं रही

    Thu Sep 14 , 2023
    वाशिंगटन (Washington)। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (US Secretary of State Antony Blinken) जॉन्स हॉपकिन्स स्कूल ऑफ एडवांस़्ड इंटरनेशनल स्टडीज (Johns Hopkins School of Advanced International Studies) पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम अपने समय की कठिन चुनौतियों से निपटने के लिए नया गठबंधन बना रहे हैं। जी20 शिखर सम्मेलन (G20 summit) के दौरान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved