नई दिल्ली। भारतीय नौसेना के शीर्ष कमांडरों का तीन दिवसीय सम्मेलन बुधवार को शुरू हुआ। अधिकारियों ने बताया कि पहले दिन समुद्री सुरक्षा सरंचना की गहराई से समीक्षा के साथ पूर्वी लद्दाख में सीमा पर चीन से जारी गतिरोध पर भी चर्चा होगी।
Raksha Mantri at the Naval Commanders’ Conference 2020. @indiannavy pic.twitter.com/i7IU7XSp8D
— रक्षा मंत्री कार्यालय/ RMO India (@DefenceMinIndia) August 19, 2020
सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हुए। अधिकारियों ने बताया कि सम्मेलन में नौसेना की युद्ध तैयारियों के साथ-साथ भारत-प्रशांत क्षेत्र में भारत के सुरक्षा हित संबंधी मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, जहां पर चीन तेजी से अपनी सैन्य उपस्थिति बढ़ा रहा है।
कार्यक्रम की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि हिंद महासागर में चीन सहित सभी सुरक्षा चुनौतियों पर इसमें चर्चा की जाएगी।
Attended the Naval Commanders’ Conference today. I applaud the Indian Navy for their role in protecting the maritime interests of the nation.
I have full confidence in the Navy’s preparedness to meet any challenge through a proactive response in deploying its ships and aircraft. pic.twitter.com/RFMSxsCjQ8— Rajnath Singh (@rajnathsingh) August 19, 2020
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved