img-fluid

Share Market : टूटा तीन दिनों की तेजी का सिलसिला, सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान पर हुए बंद

September 07, 2021

नई दिल्ली। आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद लाल निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 17.43 अंकों (0.03 फीसदी) की गिरावट के साथ 58,279.48 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 15.70 अंकों (0.09 फीसदी) की मामूली गिरावट के साथ 17,362.10 के स्तर पर बंद हुआ। पिछले सप्ताह सेंसेक्स 2,005.23 अंक या 3.57 फीसदी बढ़ा था।

विश्लेषकों के अनुसार बाजार में इस सप्ताह भी सकारात्मक धारणा कायम रहने की उम्मीद है। हालांकि ऊंचे मूल्यांकन की वजह से बाजार में कुछ मुनाफावसूली भी हो सकती है। बाजार की दिशा काफी हद तक वैश्विक रुख से तय होगी। मालूम हो कि शुक्रवार को गणेश चतुर्थी पर बाजार बंद रहेंगे। साथ ही अर्थव्यवस्था के पुनरोद्धार और टीकाकरण की वजह से भी बाजार में तेजी बनी रहने की उम्मीद है। विश्लेषकों के मुताबिक, रुपये में उतार-चढ़ाव, ब्रेंट कच्चे तेल के दाम और विदेशी संस्थागत निवेशकों के निवेश के रुख से भी बाजार प्रभावित होगा।


दिग्गज शेयरों की बात करें, तो दिनभर के कारोबार के बाद भारती एयरटेल, एचडीएफसी, ग्रासिम, आईटीसी और इंडसइंड बैंक के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं हिंडाल्को, बीपीसीएल, सन फार्मा, विप्रो और एक्सिस बैंक के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें तो आज एफएमसीजी, फाइनेंस सर्विस और मीडिया हरे निशान पर बंद हुए। वहीं बैंक, प्राइवेट बैंक, पीएसयू बैंक, फार्मा, ऑटो, रियल्टी, मेटल और आईटी लाल निशान पर बंद हुए।

शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। सेंसेक्स 111.94 अंकों (0.19 फीसदी) की तेजी के साथ 58408.85 के स्तर पर खुला। निफ्टी 28.90 अंकों (0.17 फीसदी) की बढ़त के साथ 17406.70 के स्तर पर खुला था।  सोमवार को शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद हरे निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 166.96 अंकों (0.29 फीसदी) की बढ़त के साथ 58,296.91 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 54.20 अंकों (0.31 फीसदी) की तेजी के साथ 17,377.80 के स्तर पर बंद हुआ था।

Share:

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा आयुक्त ने वाहन रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

Tue Sep 7 , 2021
उज्जैन। म.प्र. शासन नगरीय विकास (MP Government Urban Development) एवं आवास द्वारा जारी आदेश के परिपालन में नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा शनिवार 11 सितम्बर को नगर निगम के विभिन्न झोन कार्यालयों में शिविर का आयोजन किया जाकर लोक अदालत के अन्तर्गत बकाया सम्पत्तिकर/जलकर जमा करने पर अधिभार में विशेष छूट का लाभ प्रदान किया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved