भोपाल। राजधानी में बीते 24 घंटे के भीतर टीटी नगर,चूनाभट्टी और निशातपुरा थाना इलाके में तीन युवकों ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। तीनों मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। तीनों शव पोस्टमार्टम के बाद में परिजनों के हवाले कर दिया गया है। पुलिस मामलों की जांच में जुट गई है। टीटी नगर पुलिस के अनुसार सुनील पिता कामता प्रसाद (35) जनता क्वार्टर राजहर्ष कॉलोनी एमपी नगर स्थित नमकीन की दुकान में काम करता था। कल सुबह परिजनों ने उसके घर में शव को फंदे पर लटका हुआ देखा था। जिसके बाद में पुलिस को सूचना दी गई। सूचना के बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पीएम के लिए रवाना किया। घटना स्थल से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। खुदकुशी के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है। इधर निशातपुरा थाना इलाके में इकबाल पिता बन्ने खां (40) निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी मजदूरी करता था। कल दोपहर को उसने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसकी पत्नी बच्चों के साथ बीते डेढ़ माह से विदिशा स्थित अपने मायके में रह रही है। आत्महत्या के समय मृतक घर में अकेला था। इस मामले में भी पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयानों के बाद खुदकुशी के कारणों का खुलासा होने की उम्मीद है। वहीं चूनाभट्टी पुलिस के अनुसार अरुण रायकवार पुत्र स्वर्गीय रमेश रायकवार (22) निवासी कोलार झुग्गी ने कल तड़के घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। वह मजदूरी कार्य करता था और अकेला रहता था। अरुण शराब पीने का आदी था। खुदकुशी के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस का कहना है कि जिस स्थान पर अरुण ने फांसी लगाई है उसी स्थान पर फांसी लगाकर उसके पिता भी खुदकुशी कर चुके हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved