भोपाल। कुख्यात बदमाश समीर उर्फ टीला को गौतम नगर पुलिस ने बीती रात लोडेड कट्टा व कारतूस के साथ में गिरफ्तार किया है। आरोपी ने करीब चार माह पहले गोली मारकर युवक की हत्या का प्रयास किया था। इसके बाद में फरारी के दौरान उसने गौतम नगर में दो तथा शाहजहांनाबाद में एक वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी पर दो हजार रूपए का इनाम घोषित था। पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है।
टीआई महेंद्र कुमार मिश्रा के अनुसार 24 वर्षीय समीर पिता सलीम टीला जमापुरा स्थित हरी महाजार के पास बस्ती का निवासी है। आरोपी के खिलाफ चोरी,अड़ीबाजी,मारपीट सहित एक दर्जन से अधिक प्रकरण दर्ज कर हैं। बीती रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि समीर आरिफ नगर ब्रिज के नीचे कट्टा कारतूस से लैस वारदात को अंजाम देने की नियत से खड़ा है। सूचना के बाद में घेराबंदी कर उसे दबोच लिया गया। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है। उल्लेखनीय है कि चार माह पूर्व में समीर ने गौतम नगर पुलिया के पास कार में बैठे युवक पर फायर कर उसकी हत्या का प्रयास किया था। इसके बाद में फरारी के दौरान ही उसने एक युवक पर अड़ीबाजी की थी व एक अन्य युवक के पांव में चाकू मार दिया था। उक्त दोनों अपराध गौतम नगर थाने में दर्ज हैं। जबकि हत्या के प्रयास का मुकदमा टीला जमालपुरा थाने में दर्ज है। फरारी के दौरान ही उसने शाहजहांनाबाद थाने में भी एक अपराध किया। वहीं टीआई का कहना है कि समीर द्वारा बीना में फरारी काटने और वहां भी अपराध करने की जानकारी मिली है। जिसके संबंध में उससे पूछताछ जारी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved