- आई-20 कार,आईफोन,लेपटॉप सहित तीन मोबाइल और हजारों की नकदी जब्त
भोपाल। राजधानी की क्राइम ब्रांच का जुआरियों और सटोरियों के खिलाफ एक्शन मोड जारी है। बीती रात पुलिस की टीम ने छोला मंदिर इलाके में आई-20 कार में बैठकर सट्टा बुक करते तीन सटोरियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से तीन मोबाइल फोन 21 हजार की नकदी सहित लाखों रुपए का सट्टा हिसाब मिला है। उक्त हिसाब लेपटॉप में मैनटेन किया जाता था। तीनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर उनके पुराने रिकार्ड खंगाले जा रहे हैं।
एडीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान के अनुसार इस सीजन में आईपीएल मेच की शुरुआत से ही क्राइम ब्रांच की टीमें सक्रीय हैं और सटोरियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। बीती रात मुखबिर से सूचना मिली की छोला इलाके में आई-20 कार में बैठकर तीन युवक सट्टा बुक कर रहे हैं। आरोपी सट्टे का हिसाब किताब दो लैपटॉप में मैनटेन करते हैं। सूचना की तजदीक के बाद घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को क्राइम ब्रांच थाने में लाकर पूछताछ की गई तो उनकी पहचान समीर उर्फर आशु,प्रिंस त्रिपाठी और लक्ष्मीनारायण तीनों निवासी छोला मंदिर थाना क्षेत्र के रूप में की गई है। आरोपियों के कब्जे से एक आईफोन सहित दो अन्य स्मार्टफोन,कुल 21 हजार की नकदी, एप्पल कंपनी का लैपटॉप सहित आई-20 कार जब्त की गई है। एडीसीपी का कहना है कि तीनों के पुराने रिकार्ड खंगाले जा रहे हैं। रिकार्ड मिलने के बाद में आरोपियों द्वारा अवैध कमाई से अर्जित की संपत्ति की जानकारी भी जुटाई जाएगी।