• img-fluid

    5 नंबर विधानसभा में आज कांग्रेस और भाजपा के तीन बड़े सम्मेलन

  • August 13, 2023

    • दो नंबर का आयोजन कोठारी तो एक का विधायक हार्डिया करेंगे

    इन्दौर (Indore)। 5 नंबर विधानसभा में आज कांग्रेस और भाजपा के 3 बड़े सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं। इसमें दो सम्मेलन कांग्रेस से टिकट की दावेदारी कर रहे स्वप्निल कोठारी कर रहे हैं तो एक सम्मेलन भाजपा द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसमें भाजपा के बड़े नेता कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देने के लिए मौजूद रहेंगे। इस प्रकार के सम्मेलन भाजपा को सभी विधानसभा क्षेत्रों में करना है।

    कांग्रेस ने अभी तक अपना कोई चुनावी एजेंडा लागू करना शुरू नहीं किया है, लेकिन जो दावेदार चुनाव लडऩा चाहते हैं वे अपने हिसाब से आयोजन कर रहे हैं। पांच नंबर से दावेदारी करने वाले स्वप्निल कोठारी आज दो क्षेत्रों में विधानसभा सम्मेलन आयोजित कर रहे हैं। सम्मेलन का उद्देश्य उस क्षेत्र के कांग्रेस नेता और स्थानीय लोगों से क्षेत्र के विकास से संबंधित सुझाव लेना है।

    पहला सम्मेलन सुबह मूसाखेड़ी स्थित एक धर्मशाला में आयोजित किया गया है, जहां वार्ड क्रमांक 51, 52, 53 और 54 के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं। इसके साथ ही क्षेत्र के लोगों को भी बुलाया गया है। कोठारी ने बताया कि सम्मेलन में शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीतसिंह चड्ढा के साथ-साथ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मौजूद रहेंगे। एक तरह से हम लोगों का विजन पता कर रहे हैं कि उन्हें अपना क्षेत्र कैसा चाहिए, इसी को लेकर इन सम्मेलनों का आयोजन किया गया है। इसमें राजू गोयल सरकारी स्कूलों के उन्नयन को लेकर बात करेंगे और गोलू मेडिकल एवं स्वास्थ्य सुविधाओं पर प्रकाश डालेंगे।


    इसके साथ ही इस क्षेत्र में क्या किया जा सकता है, इस पर भी जानकारी देंगे। वहीं कांग्रेस नेत्री शबनम खान आंगनवाड़ी और हनुमान पाल पूरे इलाके के इन्फ्रास्ट्रक्चर को लेकर चर्चा करेंगे। दूसरा आयोजन शाम 5 बजे सुरभि गार्डन में होगा, जिसमें अनिता कुन्हारे, लच्छू मिमरोट, सोनिला मिमरोट भरत जीनवाल, महेन्द्र पंचोली, जितेन्द्र दवाने इन्हीं मुद्दों पर अपनी बात रखेंगे। यहां 26, 44, 45, 46 और 47 नंबर वार्ड के कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही दोनों सम्मेलनों में मतदाता सूची के वेरिफिकेशन के बारे में भी जानकारी दी जाएगी, ताकि फर्जी नामों को हटवाया जा सके। तीसरा सम्मेलन भाजपा के विधायक महेन्द्र हार्डिया द्वारा रखा गया है। इस सम्मेलन में 26, 44, 45, 46 एवं 47 नंबर वार्ड में रहने वाले कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। वहीं मंडल, वरिष्ठ पदाधिकारी तथा शक्ति केन्द्र की टोली, बूथ अध्यक्ष एवं बूथ के महामंत्री, बीएलए-टू भी सम्मेलन में मौजूद रहेंगे। ओमिनी गार्डन में होने वाले इस सम्मेलन में भाजपा के वरिष्ठ नेता चुनाव को लेकर कार्यकताओं को मार्गदर्शन देंगे।

    Share:

    तडक़े शहर में तेज बारिश

    Sun Aug 13 , 2023
    5.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज, कुछ देर बाद ही खुला मौसम इंदौर (Indore)। शहर में कल सुबह हल्की फुहार के बाद आज तडक़े कुछ देर के लिए तेज बारिश देखने को मिली। अचानक तेज बारिश की आवाज से लोगों की नींद खुली, लेकिन बारिश का यह दौर कुछ ही देर चला और थोड़े समय बाद मौसम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved