कोरबा (Korba)। जिले के अलग-अलग क्षेत्र में रहने वाले दो ग्रामीण भालू (rural bear) के हमले में घायल हो गए. जहां तीन भालुओं (bears) ने जंगल में मवेशियों को तलाशने गए ग्रामीण पर हमला किया था.बुजुर्ग ग्रामीण ने हिमत जुटाते हुए टंगिया उठा भलुओं से भीड़ गया और खुद की जान बचाई.
इधर पुटू बीनते समय भालू ने महिला पर हमला किया. उसकी चीख पुकार सुनकर पहुंची अन्य महिलाओं के शोर से भालू जंगल में भागने मजबूर हुआ. दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल दाखिल कराया गया है.दोनों ही घटना कोरबा वन मंडल में घटित हुई है.
दरअसल, बालको वन परिक्षेत्र के ग्राम बेला में कमला बाई भगत (36 वर्ष) निवास करती है. वह गांव की अन्य महिलाओं के साथ टापरा जंगल पुटू( मशरूम) बीनने गई थी.महिलाएं अलग-अलग क्षेत्र में पुटू बीनने मशगुल थी. इसी दौरान दो शावक के साथ पहुंचे भालू ने महिला पर हमला कर दिया. महिला बचाव के लिए चीख पुकार मचाने लगी. जब तक अन्य महिलाएं मौके पर पहुंचती भालू ने नोंचकर महिला को गंभीर रूप से घायल कर दिया था. महिलाओं के ललकारने पर भालू जंगल की ओर भाग निकले.
उसकी चीख पुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने मामले की जानकारी परिजनों को दी.बहरहाल भालू के हमले में घायल दोनों ग्रामीणों को इलाज के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल दाखिल कराया गया है.वन विभाग की ओर से पीड़ितों को तत्कालिक सहायता राशि प्रदान की गई है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved