• img-fluid

    मौत बनकर पहुंचे तीन भालू…जान बचाने कुल्हाड़ी लेकर तीनों से भिड़ा बुजुर्ग

  • July 02, 2024

    कोरबा (Korba)। जिले के अलग-अलग क्षेत्र में रहने वाले दो ग्रामीण भालू (rural bear) के हमले में घायल हो गए. जहां तीन भालुओं (bears) ने जंगल में मवेशियों को तलाशने गए ग्रामीण पर हमला किया था.बुजुर्ग ग्रामीण ने हिमत जुटाते हुए टंगिया उठा भलुओं से भीड़ गया और खुद की जान बचाई.

    इधर पुटू बीनते समय भालू ने महिला पर हमला किया. उसकी चीख पुकार सुनकर पहुंची अन्य महिलाओं के शोर से भालू जंगल में भागने मजबूर हुआ. दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल दाखिल कराया गया है.दोनों ही घटना कोरबा वन मंडल में घटित हुई है.

    दरअसल, बालको वन परिक्षेत्र के ग्राम बेला में कमला बाई भगत (36 वर्ष) निवास करती है. वह गांव की अन्य महिलाओं के साथ टापरा जंगल पुटू( मशरूम) बीनने गई थी.महिलाएं अलग-अलग क्षेत्र में पुटू बीनने मशगुल थी. इसी दौरान दो शावक के साथ पहुंचे भालू ने महिला पर हमला कर दिया. महिला बचाव के लिए चीख पुकार मचाने लगी. जब तक अन्य महिलाएं मौके पर पहुंचती भालू ने नोंचकर महिला को गंभीर रूप से घायल कर दिया था. महिलाओं के ललकारने पर भालू जंगल की ओर भाग निकले.



    घायल बुजुर्ग ने टंगिया से भालू को भगाया
    दूसरी घटना करतला वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम बड़मार में घनश्याम लाल निवास करता है. वह अपने मवेशियों को तलाशने जंगल गया था.जहां से घर लौटते समय भालुओं ने हमला कर दिया. पहले तो अधेड़ भालुओं के हमले से घबरा गया, लेकिन किसी तरह हिम्मत जुटाकर उसने अपने पास रखे टंगिया से वार करना शुरू कर दिया. जिससे भालू जंगल की ओर भाग निकले.हालांकि घटना में घनश्याम गंभीर रूप से घायल हो चुका था.

    उसकी चीख पुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने मामले की जानकारी परिजनों को दी.बहरहाल भालू के हमले में घायल दोनों ग्रामीणों को इलाज के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल दाखिल कराया गया है.वन विभाग की ओर से पीड़ितों को तत्कालिक सहायता राशि प्रदान की गई है.

    Share:

    इस बार सर्वार्थ सिद्धि योग में होगी गुरु पूर्णिमा, जानिए मुहूर्त और महत्व

    Tue Jul 2 , 2024
    हरिद्वार (Haridwar)। गुरु पूर्णिमा यानी आषाढ़ पूर्णिमा (Ashadha Purnima 2024) के अवसर पर शिष्य अपने गुरुओं की पूजा-अर्चना करते हैं। मान्यताओं अनुसार इस दिन महाभारत ग्रंथ (Mahabharata book) के रचयिता वेदव्यास जी का जन्म हुआ था। साल 2024 में गुरु पूर्णिमा 21 जुलाई को मनाई जाएगी. वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार साल 2024 में होने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved