भोपाल। पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र (Police Commissioner Harinarayan Chari Mishra) के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी (fake facebook id) बनाकर लोगों को ठगने वाले 2 जालसाजों को साइबर क्राइम ब्रांच ने अलवर से गिरफ्तार किया है। आरोपी आईपीएस (IPS) अफसरों का ट्रांसफर होने का हवाला देकर सस्ते दामों पर फर्नीचर बेचने का झांसा देते थे। आरोपियों से 5 हजार नगदी, 4 मोबाइल और 3 सिमकार्ड जब्त हुए हैं। जांच में करीब 100 लोगों से ठगी का बात सामने आई है।
साइबर क्राइम ब्रांच के अनुसार, महेश कुमार ने शिकायत में बताया कि उनके पास भोपाल पुलिस आयुक्त मिश्र की फोटो लगी फेसबुक आईडी से मैसेज आया था। मैसेज में एक आईपीएसका ट्रांसफर होने के बाद फर्नीचर बेचने की बात लिखी थी। जालसाजों ने क्यूआर कोड से 45 हजार रुपए ठग लिए। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात जालसाजों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया। साइबर क्राइम ब्रांच की टीम ने दो आरोपियों में सुनील कुमार प्रजापति पिता सूरजभान (24) और शकील पिता आस मोहम्मद (25) निवासी अलवर राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया।
फर्जी वेबसाइट, लिंक ओपन न करें
इस संबंध में पुलिस कमिश्नर, भोपाल हरिनायारणचारी मिश्र का कहना है कि इस तरह का साइबर फ्रॉड किसी के साथ भी हो सकता है। सोशल मीडिया पर फर्जी वेबसाइट, अकाउंट, लिंक को ओपन न करें। अगर किसी के साथ इस तरह की घटना होती है तो तत्काल साइबर क्राइम में शिकायत दज कराएं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved