जबलपुर। शहर के अति व्यस्ततम मार्ग कोतवाली व लार्डगंज में लगातार लग जाम को देखते हुये पुलिस के उच्च अधिकारियों ने व्यापारी संघ की विशेष बैठक कोतवाली थाने में आयोजित की। जिसमें पुलिस व व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने जाम से निबटने पर चर्चा की। सबसे गंभीर समस्या कारोबारी समय में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिये व्यवसाईयों से सुझाव मांगे गये। लंबे समय से थाना कोतवाली एवं थाना लार्डगंज क्षेत्र के मुख्य बाजार क्षेत्र मिलौनीगंज, कोतवाली, सराफा, बडा फुहारा, जवाहरगंज, निवाडगंज, अंधेरदेव, गंजीपुरा, कछियाना के क्षेत्रो में लगने वाले जाम के कारणों पर विचार विमर्श हुआ।
जिसके बाद आपसी सामंजस्य से निर्णय लिया गया कि कमानिया गेट, बड़ा फुहारा से मिलौनीगंज तक का मुख्य मार्ग को वन वे किया जायेगा। इस मार्ग में तीन एवं चार पहिया वाहनों को केवल बड़ा फुहारा से मिलौनीगंज की ओर जाने की अनुमति रहेगी, जबकी विपरीत दिशा में तीन पहिया एवं चार पहिया वाहनों का प्रवेश पूर्णत: वर्जित रहेगा। तीन एवं चार पहिया वाहन मिलौनीगंज से दमोहनाका, बल्देवबाग, बड़ा फुहारा, मिलौनीगंज की ओर जा सकेंगे। क्षेत्र के व्यापारी मालवाहक वाहन दोपहर 12 बजे के पूर्व एवं रात 10 बजे के बाद ही बुला सकेंगे। व्यापारिक प्रतिष्ठानों के बाहर ग्राहकों के दो पहिया वाहन दुकानो से तीन फीट के अंदर व्यवस्थित पार्किंग होगी। सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों में कार्य करने वाले कर्मचारियों के वाहन श्रीनाथ की तलैया, तिलक भूमि तलैया, गुरंदी पार्किंग स्थल, सुपर मार्केट पुराना बस स्टैंड, चरहाई पार्किंग स्थल पर ही खड़े किये जाएंगे। दोपहर 12 बजे से रात्रि 10 बजे के मध्य, तुलाराम चौक, राजा रसगुल्ला, गुड़हाई तिराहा, गुरू तिराहा दुर्गा मंदिर के आगे, फूटाताल चौक से मुख्य वन वे मार्ग बडा फुहारा मिलौनीगंज की ओर तीन पहिया एवं चार पहिया वाहनों का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। बाजार मे होने वाले अतिक्रमण के विरूद्ध प्रतिदिन प्रभावी कार्यवाही की जायेगी। बैठक में एएसपी आनंद कलादगी, एएसपी यातायात सोनाली दुबे, एएसपी यातायात संतोष शुक्ला, सीएसपी कोतवाली रीतेश कुमार शिव, नगर निगम अतिक्रमण दल प्रभारी सागर बोरकर, थाना प्रभारी कोतवाली विपिन ताम्रकार, थाना प्रभारी लार्डगंज हरिकिशन आटनेरे एवं सराफा एसोसिएशन, जवाहरगंज व्यापारी संघ, कोतवाली व्यापारी संघ, चूड़ी व्यापारी संघ, नरघैया व्यापारी संघ एवं अन्य लगभग 25 व्यापारी संघ के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved