भोपाल। गौतम नगर पुलिस ने कल देर रात तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब साढ़ेÞ चार लाख रुपए की कीमत का गांजा जब्त किया। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक बीती रात करीब पौने 12 खबर मिली थी कि नारियलखेड़ा में तीन लोग गांजे की खेप लेकर उसे बेचने जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को दबोच लिया। तलाशी लेने पर पुलिस को उनके पास से 61 किलो गांजा मिला। जिसकी कीमत करीब 4.50 लाख रुपए होना बताई जा रही है। पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम अनवर अली, खुर्शीद, और जोएब बताए। तीनों भोपाल के रहने वाले हैं, और वह गांजे की सप्लाई लंबे समय से कर रहे हैं। पुलिस का कहना है आरोपियों को पूर्व में आपराधिक रिकार्ड भी खंगाला जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved