इंदौर, कमलेश्वरसिंह सिसौदिया। बिजली कनेक्शन (electricity connection) कटने का न डर, न लाइन में लगने का झंझट और न ही छुट्टी के दिन काम नहीं होने की बात…इन्हीं बातों की खासियत से मालवा और निमाड़ में बिजली के ऑनलाइन कैशलेस बिल (online cashless bill) भरने वालों की संख्या सतत बढ़ती जा रही है। कंपनी स्तर पर औसतन लगभग साढ़े बारह लाख उपभोक्ता हर माह कैशलेस तरीके से बिल भर रहे हैं। इन्हें हर माह एक से सवा करोड़ रुपए प्रोत्साहन स्वरूप लौटाए जा रहे हैं।
बिजली वितरण कंपनी (Electricity Distribution Company) के बिल काउंटर पर अब पहले की तरह लंबी-लंबी लाइन नजर नहीं आती है। इसका कारण ऑनलाइन भुगतान के मोड एमपी ऑनलाइन, गूगल पे, फोन पे, पेटीएम, अमेजॉन (Mp Online, Google Pay, Phone Pe, Paytm, Amazon) आदि माध्यमों का होना है। ये माध्यम आसान हैं, साथ ही समय-समय पर बिलों के भुगतान के प्रति उपभोक्ताओं को सचेत भी करते हैं। इन माध्यमों से चौबीस घंटे, सातों दिन बिजली बिलों का भुगतान किया रहा है। मालवा और निमाड़ (Malwa and Nimar) में हर माह बारह लाख से ज्यादा उपभोक्ता कैशलेस तरीके से बिल भर रहे हैं। इन्हें हर माह औसतन एक करोड़ एवं वर्ष में बारह से साढ़े बारह करोड़ रूपए प्रोत्साहन स्वरूप लौटाए जाते हैं। निम्नदाब उपभोक्ताओं, यानी घरों, छोटे दुकानदार, लघु उद्योग आदि संचालकों को हर बिल पर 5 से 20 एवं उच्चदाब उपभोक्ताओं, यानी भारी बिजली उपयोगकर्ताओं को प्रति बिल 100 से 1000 रूपए कैशलेस छूट दी जाती है। साथ ही उच्चदाब उपभोक्ताओं को बिल जारी होने के सात दिन में प्राम्प्ट पेमेंट, यानी अंतिम तिथि के काफी पहले भुगतान करने पर एक चौथाई अलग से छूट दी जाती है। बड़े उपभोक्ता जिनका मासिक बिल करोड़ों में होता है, हर माह एक बिल में ही लाखों की छूट प्राप्त कर रहे हैं। शहरों की बात करें तो रतलाम शहर में 50 फीसदी बिल भरने वाले उपभोक्ता कैशलेस के हैं। इनकी संख्या 38 हजार है। उज्जैन शहर में 45 फीसदी उपभोक्ता कैशलेस के हैं। इनकी संख्या करीब 45 हजार है। इंदौर शहर में हर माह लगभग पांच लाख उपभोक्ता बिल भरते हैं। इसमें से 60 फीसदी, यानी सवा तीन लाख से ज्यादा उपभोक्ता कैशलेस तरीके से बिल भरने वाले होते हैं। इंदौर जिले में ही पिछले एक वर्ष में कैशलेस (प्राम्प्ट) तरीके से बिजली बिल भुगतान कर उपभोक्ताओं ने लगभग 4 करोड़ रुपए का फायदा अर्जित किया है। पेटीएम, गूगल पेट, फोन पे, अमेजॉन आदि बिजली बिल जारी होने के साथ ही अंतिम तिथि के अलर्ट भी उसी तरह जारी करते हैं, जिस तरह बिजली कंपनी बिल जारी होने, तिथि पास में आने के दौरान बिल भरने की अपील करती है। बिजली कंपनी कैशलेस भुगतान पर प्रोत्साहन राशि अगले बिल में लौटाती है, जो बिल में स्पष्ट दर्ज रहती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved