मुंबई. मुंबई की आरे पुलिस ने तीन ऐसे चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनकी कहानी एकदम फिल्मी नजर आती है. एक युवक अपनी इकलौती बहन (only sister) की ख्वाहिशों को पूरा करने के लिए पल्सर बाइक(Pulsar Bikes) चोरी करता था, जबकि दूसरा गर्लफ्रेंड को घुमाने के लिए वारदात को अंजाम देता था. तीसरा युवक अपनी बाइक चोरी होने के बाद यह अपराध करने लगा. पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर एक बाइक और 3 साइकिल बरामद की हैं.
दूसरे आरोपी कृष्णा शुक्ला की 2 साल पहले बाइक चोरी हो गई थी, जिसके बाद वह बाइक चोरी करने लगा था. तीसरा आरोपी गर्लफ्रेंड को घुमाने (swing girlfriends) के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देता था. पुलिस ने बताया कि ये आरोपी मुंबई और ठाणे के अलग-अलग इलाकों से बाइक चोरी किया करते थे. इनके ऊपर बाइक चोरी के अलावा चोरी के अलावा भी 6 से 7 केस मुंबई के अलग-अलग पुलिस (police) थानों में दर्ज हैं. फिलहाल आरे पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे कार्रवाई कर रही है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved