img-fluid

मुंबई में बाइक चोरी गैंग के तीन आरोपी गिरफ्तार, इस वजह से करते थे अपराध

February 03, 2022

मुंबई. मुंबई की आरे पुलिस ने तीन ऐसे चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनकी कहानी एकदम फिल्मी नजर आती है. एक युवक अपनी इकलौती बहन (only sister) की ख्वाहिशों को पूरा करने के लिए पल्सर बाइक(Pulsar Bikes) चोरी करता था, जबकि दूसरा गर्लफ्रेंड को घुमाने के लिए वारदात को अंजाम देता था. तीसरा युवक अपनी बाइक चोरी होने के बाद यह अपराध करने लगा. पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर एक बाइक और 3 साइकिल बरामद की हैं.



पुलिस के मुताबिक पकड़े गए एक आरोपी का नाम अलंकार गुडेकर है, जिसकी उम्र 23 वर्ष है. दूसरे आरोपी का नाम कृष्णा शुक्ला है, जिसकी उम्र 22 वर्ष है. तीसरे आरोपी का नाम शिब्बू यादव है, जिसकी उम्र 20 वर्ष है. पुलिस ने बताया कि आरोपी अलंकार गुडेकर की इकलौती बहन को पल्सर और होंडा डीओ बाइक बहुत पसंद है, इसलिए वह बहन की ख्वाहिश को पूरा करने के लिए ये बाइक चारी कर बहन को देता था. इसके अलावा वह बहन को यह नहीं पता था कि भाई चोरी की वारदात को अंजाम देता है.

दूसरे आरोपी कृष्णा शुक्ला की 2 साल पहले बाइक चोरी हो गई थी, जिसके बाद वह बाइक चोरी करने लगा था. तीसरा आरोपी गर्लफ्रेंड को घुमाने (swing girlfriends) के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देता था. पुलिस ने बताया कि ये आरोपी मुंबई और ठाणे के अलग-अलग इलाकों से बाइक चोरी किया करते थे. इनके ऊपर बाइक चोरी के अलावा चोरी के अलावा भी 6 से 7 केस मुंबई के अलग-अलग पुलिस (police) थानों में दर्ज हैं. फिलहाल आरे पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे कार्रवाई कर रही है.

Share:

बीजिंग ओलंपिक में भारतीय राजनयिक नहीं होंगे शामिल

Thu Feb 3 , 2022
नई दिल्ली। भारत ने बीजिंग (India in Beijing) में होने वाले 2022 शीतकालीन ओलंपिक (Beijing Winter Olympics 2022) का बॉयकॉट कर दिया है। विदेश मंत्रालय (foreign Ministry) ने इसकी जानकारी दी है। विदेश मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि शीतकालीन ओलंपिक (winter Olympics) में कोई भी भारतीय राजनयिक शामिल नहीं होगा। विदेश मंत्रालय ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved