भोपाल/जबलपुर। जबलपुर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा (Jabalpur Superintendent of Police Siddharth Bahuguna) के निर्देश पर सभी थाना प्रभारियों को मादक पदार्थों (narcotics) की तस्करी में लिप्त आरोपितों के विरूद्ध कडी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है। इसी के तहत बरगी पुलिस (Bargi Police) टीम ने 187 किलो 100 ग्राम गांजे के साथ तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
बुधवार को मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी बरगी रितेश पाण्डे को 27 सितम्बर की रात्रि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग महिन्द्रा कार में अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर सिवनी तरफ से आ रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने नेशनल हाईवे ग्राम हिनोता में घेराबंदी कर कार चालक देवेन्द्र रघुवंशी (29)निवासी स्मारक चौक थाना देउरी जिला रायसेन, भगवानदास कुशवाहा (23) निवासी आमगांव बड़ा थाना करेली जिला नरसिंहपुर तथा महिला सुनीता ठाकुर (35)वर्ष निवासी फेपड़ ताल थाना देहात जिला होशंगाबाद को पकड़ा। कार की तलाशी लेने पर कार की डिग्गी में टेप से लिपटे हुये 37 पैकेट में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा पाया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved