सिवनी। वन विभाग के पेंच टाइगर रिजर्व (Pench Tiger Reserve of Forest Department) के बफर क्षेत्र के अंतर्गत परिक्षेत्र खवासा से 3 आरोपितों को वन्य-प्राणी बाघ एवं पेंगोलिन सीपी (tiger and pangolin mussel) के अवयवों को अवैध रूप से रखने और अवैध परिवहन करने के अपराध में गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों के पास से एक मोटर-साइकिल भी बरामद की गई है।
जाँच अधिकारी के अनुरोध पर न्यायालय सिवनी द्वारा आरोपियों को 7 मई तक वन विभाग की अभिरक्षा में सौंपने के आदेश आज बुधवार को दिये गये। गिरफ्तार आरोपितों में निरपत (35) ग्राम साकिन (बालाघाट), अनिल(35)वरकड़े ग्राम पोरिया और तिलक चन्द्र (33) ग्राम मोहगाँव (सिवनी) के निवासी हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved