• img-fluid

    पेंगोलिन की सीपी और बाघ की हड्डीयों के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

  • May 05, 2022

    सिवनी। वन विभाग के पेंच टाइगर रिजर्व (Pench Tiger Reserve of Forest Department) के बफर क्षेत्र के अंतर्गत परिक्षेत्र खवासा से 3 आरोपितों को वन्य-प्राणी बाघ एवं पेंगोलिन सीपी (tiger and pangolin mussel) के अवयवों को अवैध रूप से रखने और अवैध परिवहन करने के अपराध में गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों के पास से एक मोटर-साइकिल भी बरामद की गई है।



    पेंच टाईगर रिजर्व के उपसंचालक रजनीश कुमार सिंह ने बुधवार की देर रात्रि जानकारी दी गिरफ्तार किये गये आरोपितों में से दो सिवनी जिले और एक बालाघाट जिले का निवासी है। वन विभाग को मंगलवार को यह सूचना मिली कि कुछ आरोपी मोटर-साइकिल से वन्य-प्राणी अवयवों को लेकर नागपुर जाने की फिराक में हैं। इस सूचना के आधार पर वन विभाग ने त्वरित कार्रवाई कर तीनों आरोपियों को धर-दबोचा। आरोपियों की गहन पूछताछ के बाद वन्य-प्राणी बाघ की हड्डी जब्त की गई। इसका वजन 5.3 किलोग्राम पाया गया। बाघ के बड़े-छोटे हड्डी संख्या 74 और पेंगोलिन सीपी (शल्क/स्केल) 2.4 किलोग्राम जब्ती में लिये गये।

    जाँच अधिकारी के अनुरोध पर न्यायालय सिवनी द्वारा आरोपियों को 7 मई तक वन विभाग की अभिरक्षा में सौंपने के आदेश आज बुधवार को दिये गये। गिरफ्तार आरोपितों में निरपत (35) ग्राम साकिन (बालाघाट), अनिल(35)वरकड़े ग्राम पोरिया और तिलक चन्द्र (33) ग्राम मोहगाँव (सिवनी) के निवासी हैं।

    Share:

    मिल की जमीन के कब्जे हटाने की बड़ी कार्रवाई

    Thu May 5 , 2022
    हंगामा और विवाद होने की आशंका के चलते बड़ी संख्या में पुलिस बल मांगा इन्दौर। आज सुबह परदेशीपुरा थाने (Pardeshipura Police Station)  के ठीक सामने हुकुमचंद मिल (Hukumchand Mill)  की खाली पड़ी जमीन पर कई कच्चे पक्के मकान बनाकर रह रहे लोगों को मुनादी कर वहां से हटने की चेतावनी दी गई। थोड़ी ही देर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved