जयपुर । राजधानी जयपुर (Jaipur) की मानसरोवर थाना पुलिस (Mansarovar police station) ने पांच महीने पहले उत्तरप्रदेश की रहने वाली एक महिला से गैंगरेप कर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल ( Video viral) करने वाले तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम जयपुर के बाहर सर्च अभियान में लगी है, जल्द ही पुलिस अन्य आरोपितो को गिरफ्तार कर लेगी।
अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अजयपाल लांबा (Police Commissioner Ajaypal Lamba) ने बताया कि कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर एक महिला के साथ गैंगरेप का वीडियो वायरल होने की जानकारी मिली थी। इस वीडियो में महिला एवं एक पुरूष की तस्वीर के अलावा अन्य व्यक्तियों की आवाज थी। इसके अलावा एक व्यक्ति द्वारा महिला के साथ पिटाई की जा रही थी। वीडियो में आ रही आवाज से पता चला कि आरोपित जयपुर के रहने वाले है।
पुलिस उपायुक्त हरेंद्र महावर ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने महिला के बयानों की वीडियोग्राफी की। उसका मेडिकल करवाया गया। पीड़िता का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को साइबर टीम की मदद से रुकवाया। इस संबंध में मानसरोवर सहायक पुलिस आयुक्त को केस की जांच सौंपी गई है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लखनऊ, इन्दौर व जयपुर शहर में विभिन्न जगहों पर पुलिस टीमें भेजी गई और चिन्हित करते हुए आरोपित अभिषेक, मोंटी और संजू बंगाली को गिरफ्तार किया है और सभी आरोपित जयपुर के रहने वाले है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। एजेंसी
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved