वाशिंगटन। अमेरिकी खुफिया एजेंसी ने सोमवार को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जान से मारने की धमकी के आरोप में न्यूयॉर्क में एक 72 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया। न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन में अभियोजकों ने जानकारी देते हुए कहा कि थॉमस मेलनिक नाम के शख्स ने जानबूझकर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति को मारने, किडनैप करने और शारीरिक चोट पहुंचाने की धमकी दी है। मेलनिक ने जुलाई 2020 में एक साक्षात्कार के दौरान यूएस कैपिटल पुलिस को बताया कि अगर ट्रंप 2020 का चुनाव हार जाते हैं और पद छोड़ने से इनकार कर देते हैं तो वह उनपर हथियार से हमला कर देगा।
मेलनिक ने खुफिया एजेंसी के कार्यालय में दो वॉयस मेल संदेश छोड़े थे
मेलनिक पर यह भी आरोप है कि उन्होंने पिछले साल जनवरी में लॉन्ग आइलैंड, न्यूयॉर्क में खुफिया एजेंसी के कार्यालय में दो वॉयस मेल संदेश छोड़े थे जिसमें उसने ट्रंप के साथ-साथ कांग्रेस के 12 अज्ञात सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी थी।
मेलनिक ने गिरफ्तार करने की दी थी चुनौती
खुफिया एजेंसी के अनुसार मेलनिक ने कहा था कि ‘हां, यह धमकी है, आओ और मुझे गिरफ्तार करो, मैं उन्हें मारने के लिए कुछ भी करूंगा’ मेलनिक पर यह भी आरोप है कि उसने पिछले नवंबर में न्यूयॉर्क शहर में खुफिया एजेंसी के डेस्क को तीन बार फोन किया और हर बार नाम से अपना परिचय दिया। यही नहीं, पिछले महीने एक अन्य कॉल में उन्होंने कहा कि नया गृहयुद्ध छिड़ सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved