मुंबई (Mumbai)। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta ka Ulta Chashma) टीवी शो इंडस्ट्री (tv show industry) में लोकप्रिय सीरियल के तौर पर देखा जाता है। इस सीरियल में जेठालाल (Tethalal) का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी (Dilip Joshi) की जान को खतरा है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने नागपुर कंट्रोल रूम को फोन कर सूचना दी है कि दिलीप जोशी के घर के बाहर 25 लोग हथियार लेकर खड़े हैं। उसके बाद नागपुर पुलिस सतर्क हो गई है।
सामने आई जानकारी के मुताबिक 1 मार्च को किसी अज्ञात व्यक्ति ने कॉल किया था। उससे एक दिन पहले यानी 28 फरवरी को मुंबई पुलिस ने अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र के घर में बम लगाने की धमकी के फोन आए थे। जांच के बाद पता चला कि ये सभी फर्जी थे, लेकिन इन कलाकारों की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।
सूत्रों के मुताबिक, 1 मार्च को एक अज्ञात व्यक्ति ने नागपुर कंट्रोल रूम को फोन किया और बताया कि दिलीप जोशी के घर के बाहर 25 लोग हथियार लेकर खड़े हैं। फोन करने वाले ने अपना नाम कटके बताया। सूत्रों ने जानकारी दी है कि जिस शख्स ने मुकेश अंबानी, अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र के घर में बम रखने की जानकारी दी थी, उसी शख्स ने यह कॉल किया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved