कोलकाता। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में अपना दम दिखाने वाले भारतीय तीरंदाज (Indian archers) प्रवीण जाधव (Pravin Jadhav) के परिवार को धमकियां मिल रही है और उन्हें धमकाने वाले उनके पड़ोसी ही हैं. जाधव के परिवार को पड़ोसी इसलिए धमका रहे हैं कि वे अपने टिन के घर की मरम्मत नहीं कराए. जाधव टोक्यो ओलंपिक में रैंकिंग दौर में अपने सीनियर साथियों अतानु दास और तरुणदीप राय से आगे रहे थे।
इसके बाद मिश्रित युगल में दीपिका कुमारी (deepika Kumari) के साथ वे उतारे थे, लेकिन वे अंतिम आठ से बाहर हो गए. हालांकि ओलंपिक में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. उनकी कोशिशों की हर जगह तारीफ भी हुई. महाराष्ट्र के सातारा जिले में वह अपने गांव साराडे के हीरो बन गए. मगर शायद उनकी यह चमक उनके पड़ोसियों को पसंद नहीं आई.
जाधव ने पड़ोसियों पर लगाया धमकाने का आरोप
जाधव ने कहा कि सुबह एक परिवार के पांच छह लोग आकर मेरे माता पिता, चाचा चाची को धमकाने लगे. हम अपने घर की मरम्मत कराना चाहते हैं. जाधव के परिवार के चार सदस्य झोपड़ी में रहते थे, लेकिन उनके सेना में भर्ती होने के बाद पक्का घर बनवा लिया. जाधव ने कहा कि पहले भी वे परेशान करते थे और एक अलग लेन चाहते थे, जिस पर हम राजी हो गए, लेकिन अब वे सारी सीमा पार कर रहे हैं. हमें घर की मरम्मत कराने से कैसे रोक सकते थे. उन्होंने कहा कि हम इस मकान में बरसों से रह रहे हैं और हमारे पास सारे कागजात हैं.
भारतीय दल लौटने के बाद सीधे हरियाणा के सोनीपत चला गया, जहां अगले महीने होने वाली विश्व चैम्पियनशिप के लिए अभ्यास शिविर लगा है. बुधवार को नये सिरे से ट्रायल होंगे. जाधव ने कहा कि मेरा परिवार परेशान है और मैं भी वहां नहीं हूं. मैने सेना के अधिकारियों को बता दिया है और वे इसे देख रहे हैं. सातारा जिले के एसपी अजय कुमार बंसल ने जाधव के परिवार की पूरी मदद का वादा किया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved