img-fluid

गवाही बदलने दे रहे धमकी,कर रहे पथराव

April 19, 2022

  • पीडि़त ने एसपी के नाम शिकायत देकर की कार्रवाई की मांग

जबलपुर। हनुमानताल नालबंद मोहल्ला निवासी एक युवक को आरोपी बाप-बेटे मिलकर चाकूबाजी की घटना में गवाही से नाम अलग करने के लिये रोजाना धमका रहे है। इतना ही नहीं आरोपी बाहरी तत्वों के सहारे युवक के घर पर पथराव करते हुए उस पर झूठे मामले भी दर्ज करा रहे है, जिसकी शिकायत पीडि़त ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर लिखित शिकायत देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है।एसपी के नाम दी अपनी लिखित शिकायत में नालबंद मोहल्ला निवासी मोहित अहमद वारसी पिता स्व. हाजी मोहम्मद जलील अहमद अंसारी ने बताया कि 14 अप्रैल को उसके घर के सामने रहने वाले मकबूल रिजवी और उसके पुत्र मसूद, मशरूर ने मेरे भतीजे हामिद अंसारी पर बाकू से हमला किया।




जिसका में चश्मदीद गवाह हूँ एवं मेरी गवाही थाने में दर्ज है। मकबूल रिजवी एवं उसके पुत्र मुझ पर दबाव बना रहे है कि गवाही से अपना नाम अलग कर लो, नहीं तो अभी एक को चाकू मारे हैं, अगली बारी तुम लोगों की है और हमारे ऊपर फर्जी मुकदमे लगवाये गये है। चूंकि इन लोगों के द्वारा चाकू मारा गया है और बाहर के आसामाजिक तत्व बुलवाकर पत्थर घरों में चलवा रहे है और हमी पर झूठा केस दायर करवा रहे हैं। पीडि़त ने मकबूल रिजवी एवं उसके पुत्र से जानमाल की रक्षा करने की गुहार लगाई है एवं फर्जी मुकदमों की जांच कराने की मांग की है।

Share:

धारदार हथियार से वृद्ध की नृशंस हत्या

Tue Apr 19 , 2022
माढोताल थाना क्षेत्र अंर्तगत रैयाखेड़ा की घटना जबलपुर। माढोताल थाना क्षेत्र अंर्तगत सोमवार की दरमियानी रात एक वृद्ध को अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। मृतक का शव खून से लथपथ हालत में गांव के पास ही खलियान में पड़ा मिला, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी का माहौल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved