जयपुर । दिल्ली और जयपुर सहित (Including Delhi and Jaipur) सात हवाईअड्डे और विमानों को (Seven Airports and Planes) बम से उड़ाने की (To Bomb) धमकी भरा ईमेल मिला (Threatening Email were Received) । सूत्रों ने बताया कि बुधवार रात करीब 10:23 बजे एक ईमेल आया जिसमें दावा किया गया कि दिल्ली, जयपुर, लखनऊ, चंडीगढ़, मुंबई, चेन्नई और अहमदाबाद हवाईअड्डों पर बमबारी की जाएगी।
जयपुर एयरपोर्ट पर आधिकारिक कस्टमर केयर आईडी पर धमकी भरा ईमेल मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही सीआईएसएफ के अधिकारियों ने मोर्चा संभाला और स्थानीय पुलिस की मदद से एयरपोर्ट और वहां उतरने वाले विमानों की जांच, तलाशी और सैनिटाइजेशन शुरू कर दिया।
पुलिस को अब तक तलाशी में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है और सीआईएसएफ ने अब जयपुर एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। इस बीच, इस बात की जांच की जा रही है कि कस्टमर केयर की आईडी पर एयरपोर्ट निदेशकों को ईमेल किसने भेजा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved