img-fluid

मुंबई पुलिस के पास आया धमकी भरा कॉल, कहा- ताज होटल और एयरपोर्ट पर रखा है बम

May 27, 2024

मुंबई: मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम (Mumbai Police Control Room) में सोमवार दोपहर के समय एक धमकी भरा कॉल आया, जिसमें कॉलर ने ताज होटल और मुंबई एयरपोर्ट में बम रखे होने की बात (bomb being planted in Mumbai airport) कही. इसको गंभीरता से लेते हुए आनन-फानन में पुलिस टीम ताज होटल और एयरपोर्ट (Taj Hotel and Airport) की जांच-पड़ताल में जुट गई. जांच के दौरान पुलिस को कुछ संदिग्ध सामान बरामद नहीं हुआ. अभी भी मुंबई पुलिस एयरपोर्ट और ताज होटल कें अंदर जांच में जुटी है. साथ ही संदिग्ध कॉल कहां से आई, इसका भी पता लगा लगा रही है.

मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में फोन करने वाले कॉलर ने कहा कि मुंबई के ताज होटल और मुंबई एयरपोर्ट पर बम रखा गया है. जैसे फोन उठाने वाला जवान उससे कुछ पूछ पाता, तुरंत कॉलर ने फोन कट करके स्विचऑफ कर लिया. पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए बताई हुई जगहों पर सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन कुछ भी संदिग्ध सामान बरामद नहीं हुआ. पुलिस के मुताबिक, यह कॉल उत्तर प्रदेश से आई थी. कॉल करने वाले का पता लगाया जा रहा है.


यह कोई ऐसा पहला मामला नहीं जब मुंबई पुलिस के पास धमकी भरी कॉल आई हो. कभी गेटवे ऑफ इंडिया तो कभी एयरपोर्ट उड़ाने. यही नहीं कभी-कभी तो किसी नेता को जान से मारने की धमकी देने तक के कॉल मुंबई पुलिस के पास आते हैं. बीते साल 31 दिसंबर को भी मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूप में एक धमकी भरा फोन आया था. फोन करने वाले ने दावा किया था कि मुंबई में कई जगह धमाके होंगे. इस बाद पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई थी और जगह-जगह तलाशी अभियान शुरू कर दिए थे.

Share:

गाजा-मिस्र सीमा पर इजराइल-इजिप्ट के सैनिकों के बीच गोलीबारी, 2 सैनिकों की मौत

Mon May 27 , 2024
नई दिल्ली: इजराइली सुरक्षा बलों (israeli security forces) पर सोमवार को इजिप्ट के सैनिकों (egyptian soldiers) ने गोलीबारी की. जवाब में इजराइल के सैनिकों ने भी फायरिंग की (Israeli soldiers opened fire). इस भिड़ंत में इजिप्ट के दो सैनिकों की मौत होने की बात सामने आ रही है. हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक तौर पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved