img-fluid

मारने की धमकी दी कवि कुमार विश्वास को – आरोपी गिरफ्तार

November 20, 2022


नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के पूर्व नेता (Former Leader) और कवि (Poet) कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) को मारने की धमकी दी गई (Threatened to Kill) । पुलिस (Police) ने धमकी देने वाले आरोपी (Threatening Accused) को गिरफ्तार कर लिया (Arrested) । कुमार विश्वास ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। कुमार के मैनेजर ने इसकी जानकारी गाजियाबाद पुलिस को भी दे दी है। उन्होंने बताया कि भगवान राम का महिमामंडन न करने और केजरीवाल पर टिप्पणी न करने की चेतावनी दी गई है।


कुमार विश्वास के मैनेजर प्रवीण पाण्डेय ने पत्र के जरिये पुलिस को बताया है कि ईमेल लिखने वाले व्यक्ति ने धमकी दी है, “मैं शहीद उधम सिंह की शपथ खाता हूं कि मैं तुझे मारूंगा।” मैनेजर प्रवीण पाण्डेय ने गाजियाबाद पुलिस को लिखे पत्र में कहा है, “एक शख्स की ओर से पिछले कुछ दिनों से लगातार ईमेल के माध्यम से धमकी दी जा रही है। ईमेल करने वाले व्यक्ति ने भगवान राम के लिए बेहद अपमानजनक बात कहते हुए उनका महिमामंडन नहीं करने और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को कुमार विश्वास से बेहतर बताते हुए उन पर टिप्पणी नहीं करने की चेतावनी भी दी है।”

कुमार विश्वास ने इस पत्र शेयर कर लिखा है, “अब उन्हें और उनके चिंटुओं मेरे द्वारा मेरे राघवेंद्र सरकार राम का महिमामंडन करना पसंद नहीं। कह रहे हैं “मार देगें” ये सब ठीक है पर अपने चिंटुओं को बोलो मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम को गाली न बकें। अपना काम करो नहीं तो याद रखो रावण तक का वंश नहीं बचा ,तुम ऐसे कौन लवणासुर हो ?” हालांकि पुलिस ने धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Share:

एक्ट्रेस एंड्रिला शर्मा का 24 साल की उम्र में निधन

Sun Nov 20 , 2022
नई दिल्ली। बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री से बेहद दुखद खबर सामने आई है। अभिनेत्री एंड्रिला शर्मा (Actress Andrila Sharma) का निधन हो गया। उनकी उम्र महज 24 वर्ष थी। इस खबर के सामने आने के बाद फिल्म इंडस्ट्री से लेकर अभिनेत्री एंड्रिला के फैंस भी स्तब्ध हैं। बता दें कि ब्रेन स्ट्रोक (brain stroke) के कारण […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved