मुजफ्फरपुर। बिहार (Bihar) के निवर्तमान एमएलसी दिनेश सिंह के मोबाइल पर मैसेज भेजकर एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है। इंकार करने पर बीबीगंज(bibiganj) स्थित आवास पर एके-47 से हत्या करने की धमकी दी गई है।
इस संबंध में पूर्व एमएलसी के निजी सचिव पारू के कर्मवारी निवासी चंद्रभूषण कुमार (Chandrabhushan Kumar) ने सदर थाने में एफआईआर कराई है। इसमें मोबाइल नंबर के धारक और फूलदेव भगत व उमेश भगत को आरोपित किया है। फिलहाल, पुलिस वैज्ञानिक तरीके से छानबीन में जुटी है। मोबाइल नंबर का सीडीआर निकालने के लिए एसएसपी जयंतकांत ने आदेश दिया है। इसके लिए सर्विलांस सेल को लगाया गया है।
वहीं, सदर थानेदार ने बताया कि सात फरवरी को आवेदन दिया गया था। इस आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। मोबाइल नंबर का सीडीआर निकाला जा रहा है।
बता दें कि बिहार में स्थानीय निकाय से विधान परिषद के चुनावों की घोषणा हो गई है। मुजफ्फरपुर में आज से नामांकन प्रकृया शुरू हो गयी है। दिनेश सिंह विधान परिषद चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। राष्ट्रीय जनता दल की ओर से शंभू सिंह को प्रत्याशी बनाने की घोषणा की गई है। ऑक्सीजन बाबा के नाम से प्रचारित सामाजिक कार्यकर्ता अविनाश तिरंगा भी मैदान में उतरने की घोषणा कर चुके हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved