img-fluid

बिहार के पूर्व MLC दिनेश सिंह को जान से मारने की धमकी, वसूली में मांगे एक करोड़

March 09, 2022

मुजफ्फरपुर। बिहार (Bihar) के निवर्तमान एमएलसी दिनेश सिंह के मोबाइल पर मैसेज भेजकर एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है। इंकार करने पर बीबीगंज(bibiganj) स्थित आवास पर एके-47 से हत्या करने की धमकी दी गई है।

इस संबंध में पूर्व एमएलसी के निजी सचिव पारू के कर्मवारी निवासी चंद्रभूषण कुमार (Chandrabhushan Kumar) ने सदर थाने में एफआईआर कराई है। इसमें मोबाइल नंबर के धारक और फूलदेव भगत व उमेश भगत को आरोपित किया है। फिलहाल, पुलिस वैज्ञानिक तरीके से छानबीन में जुटी है। मोबाइल नंबर का सीडीआर निकालने के लिए एसएसपी जयंतकांत ने आदेश दिया है। इसके लिए सर्विलांस सेल को लगाया गया है।



थाने को दिए आवेदन में चंद्रभूषण कुमार ने बताया गया है कि चार फरवरी को पूर्व एमएलसी दिनेश सिंह के मोबाइल नंबर पर एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि उसने मैसेज भेजा है। इसे पढ़ो और जगह वह तय करेगा। इसके बाद उन्होंने मैसेज पढ़ा, जिसमें एक करोड़ रुपये रंगदारी मांगी गई थी। मैसेज में फूलदेव व उमेश भगत के नाम थे। इधर, पूर्व एमएलसी दिनेश सिंह (Former MLC Dinesh Singh) ने बताया कि वे कॉल करने वाले नंबर को नहीं पहचानते हैं। मैसेज करके रंगदारी मांगी है। इस संबंध में एसएसपी को भी जानकारी दी गई है।

वहीं, सदर थानेदार ने बताया कि सात फरवरी को आवेदन दिया गया था। इस आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। मोबाइल नंबर का सीडीआर निकाला जा रहा है।

बता दें कि बिहार में स्थानीय निकाय से विधान परिषद के चुनावों की घोषणा हो गई है। मुजफ्फरपुर में आज से नामांकन प्रकृया शुरू हो गयी है। दिनेश सिंह विधान परिषद चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। राष्ट्रीय जनता दल की ओर से शंभू सिंह को प्रत्याशी बनाने की घोषणा की गई है। ऑक्सीजन बाबा के नाम से प्रचारित सामाजिक कार्यकर्ता अविनाश तिरंगा भी मैदान में उतरने की घोषणा कर चुके हैं।

Share:

27 से अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें, शारजाह फ्लाइट की उम्मीद बढ़ी

Wed Mar 9 , 2022
देश में सामान्य अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर दो साल से लगी रोक हटी, इंदौर-दुबई फ्लाइट के फेरे भी बढ़ सकते हैं इंदौर। देश में दो साल से वाणिज्यिक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों (commercial international flights) पर लगी रोक को कल डीजीसीए (DGCA) ने हटाने की घोषणा की है। 27 मार्च से देश से पहले की तरह सामान्य अंतरराष्ट्रीय […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved