• img-fluid

    तहसीली में उपद्रव कर महिला तहसीलदार को धमकाया

  • April 28, 2022

    • ऋण पुस्तिका में हस्ताक्षर करने का बना रहा था दवाब, नौकरी से निकलवाने की दी धमकी

    जबलपुर। उप तहसील कार्यालय में विगत दिवस एक दलाल ने अपने कुछ साथियों के साथ जमकर हंगामा करते हुए उपद्रव मचाया। इतना ही नहीं आरोपी ने ऋण पुस्तिका पर हस्ताक्षर करने का दवाब बनाते हुए महिला नायाब तहसीलदार को डराना धमकाना शुरु कर दिया। आरोपी ने 50 हजार की डिमांड करते हुए न केवल जातिगत रूप से उन्हें अपमानित किया, बल्कि वरिष्ठ अधिकारियों व सीएम हेल्प लाईन में शिकायत कर नौकरी से अलग कराने की धमकी भी दी। नायाब तहसीलदार की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है।


    बरेला पुलिस ने बताया कि उप तहसील बरेला में पदस्थ नायब तहसीलदार रुपेशवरी कुंजाम ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह उप तहसील कार्यालय बरेला में नायब तहसीलदार के पद पर पदस्थ है। जागृति नगर अमखेरा निवासी संतोष साहू तहसील कार्यालय में आए दिन आता जाता रहता है, प्रॉपर्टी खरीदने बेचने एवं दलाली का काम करता है। संतोष साहू विगत 7 जनवरी को उनके केबिन में आ गया था और ऋण पुस्तिका पर हस्ताक्षर करने के लिए बोला तब नायब तहसीलदार ने न्यायालय में आने को कहा और बोला कि 3 दिसंबर 2019 से ऋण पुस्तिका केबल डिजिटल माध्यम से प्राप्त होगी मैं हस्ताक्षर नहीं कर सकती। इसके बाद संतोष साहू बाहर आ गया और जातिसूचक शब्दों को लेकर अपमानजनक बातें बोलने लगा। इसके बाद जब नायब तहसीलदार रुपेशवरी कुंजाम अपने केबिन से निकलकर बाहर आई और शासकीय वाहन में बैठकर कहीं जाने लगी, तब संतोष साहू ने धमकी दी कि तुम्हें देख लूंगा और 50 हजार भी वसूल लूंगा। इतना ही नहीं तुम्हारी शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से करूंगा और सीएम हेल्पलाइन मैं भी शिकायत करूंगा, जिससे तुम्हें प्रशासनिक पद से हटा दिया जाए। इसके पश्चात विगत 26 अप्रैल को संतोष साहू ने कुछ असामाजिक तत्वों को लेकर तहसील कार्यालय में उपद्रव भी किया। पुलिस ने शिकायत पर आरोपी संतोष साहू के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है।

    Share:

    सोते रहे अधिकारी और होते रहे करोड़ों की जमीनों पर कब्जे

    Thu Apr 28 , 2022
    सरकार के सख्त रवैये से जागा प्रशासन, बेदखली की कार्रवाई शुुरु जबलपुर। शहर की बेशकीमती जमीनों पर बेधड़क कब्जे होते रहे और जिम्मेदार कम्बल ओढ़कर खीर खाते रहे। शहर का ऐसा कोई कोना नहीं जहां भू-माफियाओं ने करोड़ों की शासकीय भूमि पर अपना कब्जा न किया हो। सरकार के सख्त रवैये से हरकत में आया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved