जबलपुर। अधारताल थानांतर्गत संजय नगर में कल रात एक सीमेंट कारोबारी के घर के सामने अज्ञात तत्व ने पटाखा बम फोड़कर डराने धमकाने का प्रयास किया। धारा 286 का मामला दर्ज कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। अधारताल पुलिस ने बताया कि संजय नगर कमेटी हाल निवासी अजय कनौजिया किरन ट्रेडर्स के नाम से रेत गिट्टी सीमेंट की दुकान चलाता है। कल शाम अजय अपनी दुकान बंद कर घर चला गया था। रात लगभग 10.45 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति ने घर के दरवाजे पर दो पटाखा बम फेंका जिसमें से एक बम फूट गया। संभवत: बम फोड़कर किसी ने व्यापारी को डराने धमकाने का प्रयास किया है।
शराब तस्कर गिरफ्तार
जबलपुर। रांझी थाना अंतर्गत कुलियाना मोहल्ला में पुलिस ने एक आरोपी को 300 पाव देशी अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकडा है। थाना प्रभारी रांझी सहदेव राम साहू ने गत रात कुलियाना मोहल्ला मढ़ई में दबिश दी गई। जहां रविशंकर कोल अपने घर के सामने नाली के पास शराब बेचने के लिये खड़ा था। जांच करने पर 2 बोरियों में 300 पाव देशी शराब मिली। शराब जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2)आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved