वाशिंगटन। पहला रोबोट वकील अगले महीने कोर्ट में एक व्यक्ति का पक्ष रखेगा। न्यूयार्क पोस्ट के अनुसार, अगले महीने इतिहास रचा जाएगा, जब दुनिया का पहला रोबोट वकील एक प्रतिवादी को अदालत में ट्रैफिक टिकट से लड़ने में मदद करेगा।
आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस बॉट प्रतिवादी के स्मार्टफोन पर चलेगा। यह वास्तविक समय में अदालती दलीलें सुनेगा और प्रतिवादी को सलाह देगा कि ईयरपीस के माध्यम से क्या कहना है। डू नॉट पे के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जाशुआ ब्राउनर ने बताया, सच्चाई पर टिके रहने के लिए एआई को प्रशिक्षित किया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved