• img-fluid

    हिंदू धर्म में मुस्लिमों की वापसी कराने वाले नेता को जान से मारने की धमकी

  • July 13, 2024


    इंदौर. इंदौर (Indore) के खजराना मंदिर (Khajrana Temple) पर पिछले दिनों बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज (Muslim Brotherhood) के लोगों ने हिंदू धर्म (Hinduism) अपनाया था. जहां यह पूरा मामला काफी सुर्खियों में था, तो वहीं, इस पूरे मामले को लेकर अब जिन लोगों ने मुस्लिम युवक और युवतियों को हिंदू धर्म में वापसी करवाई थी. उन्हें धमकी (threat) मिली है. इसी कड़ी में उन्होंने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को की है और पुलिस पूरे मामले में जांच पड़ताल करने की बात कर रही है.

    जानिए पूरा मामला?
    पूरा मामला इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र का है. तुकोगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले विश्व हिंदू परिषद के प्रांत प्रशासनिक प्रमुख संतोष शर्मा को एक पत्र मिला है. जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है. वहीं, पत्र देने आने वाली एक महिला बुरखा पहने थी जो प्रांत प्रशासनिक प्रमुख संतोष शर्मा के घर के नीचे मौजूद गार्ड को उक्त पत्र पकड़कर गई है. जब गार्ड ने यह पत्र प्रांत प्रशासनिक प्रमुख संतोष शर्मा को दिया तो उसमें कुछ लाइन उर्दू में लिखी हुई थी. साथ ही हिंदी में भी कुछ शब्द लिखे हुए थे. जिसमें लिखा था, “इन लाइनों को पढ़ लेना तुझे सब समझ आ जाएगा अब नहीं बचेगा.” फिलहाल जैसे ही उन्हें यह पत्र मिला, उन्होंने पूरे मामले की जानकारी क्षेत्रीय तुकोगंज पुलिस को दी है.
    जांच में जुटी पुलिस

    बता दें कि तुकोगंज पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि पिछले दिनों ही विश्व हिंदू परिषद के प्रांत प्रशासनिक प्रमुख संतोष शर्मा द्वारा बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज से जुड़े हुए लोगों को खजराना मंदिर में हिंदू धर्म में लेकर आए थे और उसके बाद से उन्हें धमकियां मिल रही हैं. पिछले दिनों भी मुंबई और रतलाम के एक संगठन के द्वारा फतवा जारी कर धमकी मिली थी. वहीं, यह तीसरा मामला है जब उन्हें इस तरह से पत्र के माध्यम से धमकी मिली है.

    फिलहाल अब देखना होगा कि पुलिस इस पूरे मामले में किस तरह से कार्रवाई करती है? मामले को लेकर प्रांत प्रशासनिक प्रमुख संतोष शर्मा का कहना है कि पूरे ही मामले में उन्हें खत मिला है जिसके बारे में पुलिस को जानकारी दे दी गई है. प्रांत प्रशासनिक प्रमुख संतोष शर्मा का तो यह भी कहना है कि उन्हें पहले भी इसी तरह से सर तन से जुदा से संबंधित भी धमकी मिल चुकी है और जिस तरह से एक के बाद एक उन्हें धमकी मिल रही है. यदि समय रहते प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर उचित कार्रवाई नहीं की तो कुछ लोगों द्वारा उनकी हत्या भी की जा सकती है. संतोष शर्मा ने यह भी कहा है कि जिस महिला ने यह धमकी भरा पत्र उनके सुरक्षा गार्ड को दिया है. उस महिला ने सुरक्षा गार्ड को यह भी कहा था कि मुझे श्रीलंका जाना है. अत: इस पत्र को आप विश्व हिंदू परिषद के प्रशासनिक प्रमुख को दीजिएगा. उसके बाद महिला तुरंत वहां से काफी तेजी से चली गई.

    Share:

    टिकाऊ विकास सूची में केरल और उत्‍तराखंड टॉप पर, रैंकिंग में बिहार भी लेकिन यूपी...

    Sat Jul 13 , 2024
    नई दिल्‍ली(New Delhi) । सामाजिक-आर्थिक (Socio-economic)व पर्यावरण की स्थिति(environmental conditions) के लिहाज से नीति आयोग (Policy Commission)द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट(Report) में केरल(Kerala) और उत्तराखंड अव्वल(Uttarakhand tops) रहे हैं। जबकि बिहार रैंकिंग में सबसे नीचले पायदान पर रहा है। शुक्रवार को आयोग की तरफ से जारी की गई रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved