मुंबई (Mumbai) । उद्योगपति रतन टाटा (Industrialist Ratan Tata) को कथित तौर पर धमकी देने वाले शख्स का लोकेशन कर्नाटक में मिलने के बाद उसे मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने कस्टडी में ले लिया। पुलिस ने कहा कि जांच के दौरान उन्हें पता चला कि कॉल करने वाला व्यक्ति सिजोफ्रेनिया बीमारी (schizophrenia disease) से पीड़ित है, इसलिए उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है। उसकी काउंसलिंग और पूछताछ जारी है। आरोपी ने इंजिनियरिंग के बाद फाइनेंस में एमबीए किया है। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस शख्स ने पुलिस से रतन टाटा की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कहा। ऐसा न करने पर चेतावनी दी कि रतन टाटा का हश्र साइरस मिस्त्री जैसा होगा।
बता दें कि मिस्त्री की 4 सितंबर, 2022 को एक कार दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी, इसलिए मुंबई पुलिस ने इस फोन को गंभीरता से लिया। पुलिस धमकी देने वाले के पुणे स्थित आवास पर पहुंची, तो पता चला कि वह पिछले पांच दिनों से लापता है। पुणे के भोसरी थाने में उसकी पत्नी ने पति के मिसिंग केस दर्ज कराई है।
पुणे का रहनेवाला है आरोपी
जांच से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि फोन करने वाले का लोकेशन कर्नाटक मिला था, हालांकि वह पुणे का रहनेवाला है। उसने जिस फोन से मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल किया था, वह भी चोरी का है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved