नई दिल्ली। स्कूलों, अस्पतालों और एयरपोर्ट (Schools, hospitals and airports) के बाद अब दिल्ली में तिहाड़ जेल को बम से उड़ाने की धमकी (Threat to bomb Tihar Jail in Delhi) दी गई है। जेल प्रशासन ने तलाशी अभियान चलाया (Jail administration launched a search operation) लेकिन जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। इससे पहले आज ही अस्पतालों को फिर से बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। हर बार की तरह इस बार भी धमकी ईमेल के जरिए भेजी गई। अब तक इस तरह की धमकी स्कूलों, अस्पतालों, एयरपोर्ट और उत्तर-रेलवे की सीपीआरओ बिल्डिंग को मिल चुकी है।
दहशतगर्द ने दीप चंद बंधु अस्पताल, जीटीबी अस्पताल, दादा देव अस्पताल, हेडगेवार अस्पताल और अन्य सहित कई अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल भेजा। दिल्ली दमकल विभाग ने बताया कि तलाशी अभियान चलाया गया लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। हर बार की तरह यह धमकी भी फर्जी निकली। बीते रविवार को दिल्ली के 20 से अधिक अस्पतालों, आईजीआई एयरपोर्ट समेत उत्तर-रेलवे की सीपीआरओ बिल्डिंग को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। आरोपी ने सभी जगह ईमेल कर यहां बम रखा होने की सूचना दी थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved