नई दिल्ली: मुंबई (Mumbai) स्थित भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. आरबीआई ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी (Threat to bomb RBI office) देते हुए एक ईमेल किया गया है. यह धमकी भरा ईमेल भेजने वाले ने खुद के खिलाफत इंडिया (Khilafat India) से जुड़े होने का दावा किया है. इस धमकी भरे ईमेल में मुंबई में कुल 11 जगह बम रखे जाने की बात कही गई है. इसके साथ ही आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikanta Das) और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) के इस्तीफे की मांग की गई है.
पुलिस का कहना है कि ईमेल में आरबीआई कार्यालय, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में बम रखे जाने की धमकी दी गई है. ईमेल के माध्यम से आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास और कैबिनेट मंत्री निर्मला सीतारमण के इस्तीफे की मांग की गई है. इस धमकी भरे ईमेल में मुंबई में 11 जगह बम रखे होने की बात कही गई है.
ईमेल में कहा गया कि यह धमाका मंगलवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे होने वाला है. इसके बाद मचे हड़कंप में पुलिस ने सभी जगह जांच की लेकिन कुछ संदेहास्पद नहीं मिला. इस संबंध में मुंबई की एमआरए मार्ग पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस ईमेल को भेजने वाले ने साफतौर पर कहा है कि हमारी धमकी को नजरअंदाज नहीं करें.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved