img-fluid

भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा

May 13, 2024

भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) के राजा भोज विमानतल (Raja Bhoj Airport) को बम से उड़ाने की धमकी रविवार को ईमेल के माध्यम से मिली है। इसके बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। भोपाल के अलावा दिल्ली, अहमदाबाद, जयपुर, गुवाहाटी, लखनऊ, पटना, अगरतला, जम्मू, औरंगाबाद, बागडोगरा और कालीकट एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।


भोपाल एयरपोर्ट के डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने बताया कि रविवार को दोपहर करीब 3:00 बजे पर भेजे गए ईमेल में एयरपोर्ट बिल्डिंग में बम रखे जाने की बात कही गई है। मेल करने वाले ने एक संदिग्ध ग्रुप का नाम भी लिखा है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। मेल मिलने के बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सीआईएसएफ को अलर्ट रहने को कहा गया है। इसके साथ ही सीआईएसफ ने गांधीनगर पुलिस थाने को इसकी सूचना दी है। एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ, पुलिस, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉयड ने चप्पे-चप्पे की तलाशी ली। जांच में फिलहाल कुछ नहीं मिला है।

बताया गया है कि सीआईएसएफ के ऑफिशियल ई-मेल पर मेल कर भोपाल समेत देश के 12 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। मेल में लिखा है कि एयरपोर्ट की बिल्डिंग में एक्सप्लोजिव डिवाइस लगा दी है। कुछ घंटों में ब्लास्ट होगा। इस मेल को आप धमकी मत समझिएगा। बम को निष्क्रिय कर दीजिए, नहीं तो कई निर्दोष लोगों की जान जाएगी।

Share:

अंग्रेजों की पोषक है कांग्रेस, अपने कर्मों से हो रही समाप्तः डॉ. मोहन यादव

Mon May 13 , 2024
– कांग्रेस में जो समझार, वे पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गएः मुख्यमंत्री भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने कहा कि कांग्रेस पार्टी (Congress Party) अंग्रेजों (British.) की पोषक है। वह अपने कर्मों से ही समाप्त हो रही है। कांग्रेस पार्टी (Congress Party) में जो समझदार व्यक्ति हैं, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved