img-fluid

IGI airport को उड़ाने की धमकी, अलकायदा के नाम से मिला ईमेल

August 09, 2021

नई दिल्ली। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट(आईजीआई) (Delhi’s Indira Gandhi International Airport (IGI)) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस धमकी के बाद यहां पर पुलिस की और सतर्कता बढ़ा दी गई है। स्वतंत्रता दिवस (Independence day) के पहले दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) को उड़ाने की धमकी मिलने से सुरक्षा एजेंसियां सर्तक और अलर्ट हो गई हैं। एयरपोर्ट पर हर आने जाने वाले संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। किसी पर थोड़ा भी शक हो रहा है तो उस शख्स से पूछताछ की जा रही है और उसकी सघन तलाशी जी जा रही है।

यह धमकी दिल्ली पुलिस को एक ईमेल के जरिए अलकायदा ने नाम पर भेजी गई है। ईमेल में एक दम्पती के नाम पर धमकी दी गई है, जिसमें यह कहा गया है कि अगले कुछ दिनों में एयरपोर्ट को बम से उड़ा दिया जाएगा। इसके बाद सभी सुरक्षा एजेंसियों अलर्ट पर हैं। एयरपोर्ट पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। शनिवार शाम यह मेल में मिला था, इसमें यह कहा गया है कि करणबीर सूरी उर्फ मोहम्मद जलाल और उसकी पत्नी शैली शारा उर्फ हसीना रविवार को सिंगापुर से भारत आ रहे हैं। वो एयरपोर्ट पर अगले एक से तीन दिन में बम रखने की साजिश रच रहे हैं। धमकी भरे इस मेल के मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है। खासतौर से एयरपोर्ट की सुरक्षा की कमान संभालने वाली सीआईएसएफ को विशेष चौकसी बरतने को कहा गया है। वहीं खुफिया इकाइयों के साथ लगातार संपर्क में रहते हुए दिल्ली पुलिस को इस धमकी पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।

ये है धमकी भरे ईमेल में चेतावनी
शनिवार शाम 5 बजकर 45 मिनट पर यह मेल आया है। यह ईमेल india.212@protonmail.com आईडी से आया था। इस ईमेल के सब्जेक्ट में लिखा था, “अलकायदा सरगना की ओर से एयरपोर्ट पर बम ब्लास्ट की साजिश।” और फिर उस कपल के नाम पर धमकी दी गई है। धमकी भरा मेल मिलने के बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ाने के साथ-साथ यहां आने वाले यात्रियों की जांच-पड़ताल भी बढ़ा दी गई है। एयरपोर्ट के सभी टर्मिनल पर एंटी-सबोटाज चेकिंग(संदिग्धों पर नजर रखने वाली) भी शुरू कर दी गई है। आने-जाने वाली गाड़ियों की जांच की जा रही है और लगातार पेट्रोलिंग भी हो रही है।

21 मार्च को भी मिला था धमकी भरा ईमेल
जांच में पता चला कि पहले भी इस तरह का धमकी भरा मेल आ चुका है। पुलिस के मुताबिक, इसी साल 21 मार्च को भी एक ऐसा ही मेल मिला था, जिसमें करनबीर और शैली को ISIS का सरगना बताते हुए एक ईमेल किया गया था। उस ईमेल में लिखा था कि दोनों एयरपोर्ट पर आ रहे हैं और ये एक से तीन दिन में एयरपोर्ट पर बम धमाके करने की फिराक में हैं। ये मेल पुलिस को informer.igia@protonmail.com से आया था।

18 अप्रैल को फ्लाइट के वाशरूम में भी धमकी वाली पर्ची
इससे पहले 18 अप्रैल को भी दिल्ली एयरपोर्ट पर एक विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। धमकी बंगलूरु से दिल्ली आने वाली एक फ्लाइट में वाशरूम में रखी एक पर्ची के जरिये दी गई थी, जिसके बाद विमान में बम होने और उसके दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचते ही उड़ाने की बात लिखी हुई थी। किसी यात्री ने विमान के वाशरूम में एक टिश्यू पेपर के टुकड़े पर लिखी हुई यह पर्ची देखी थी तो पुलिस को सूचित किया गया था। विमान के दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचते ही बम निरोधक दस्ते ने उसकी पूरी तलाशी ली। लेकिन विमान में कोई विस्फोटक नहीं मिला था। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

PM Modi मंगलवार को करेंगे “उज्जवला योजना” के दूसरे चरण का शुभारंभ

Mon Aug 9 , 2021
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) मंगलवार को “प्रधानमंत्री उज्जवला योजना” (पीएमयूवाई) (“Pradhan Mantri Ujjwala Yojana” (PMUY)) के दूसरे चरण का शुभारंभ करेंगे। इसमें मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन के लिए प्रवासियों को राशन कार्ड या एड्रेस प्रूफ जमा करने की जरूरत नहीं होगी। पीएमयूवाई के पहले चरण (2016 से 2019) में सरकार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved