नई दिल्ली। दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर उस समय हडक़ंप मच गया जब यहां की एक होटल (Hotel) में एयर इंडिया (Air India) की लंदन (London) जाने वाली फ्लाइट (Flight) के लिए धमकी भरा फोन आया। धमकी किसने दी, इस संबंध में खुलासा तो नहीं हो पाया है, लेकिन धमकी का कॉल मिलते ही पूरी दिल्ली में हाई अलर्ट करते हुए एयरपोर्ट की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
वहीं विमान में सवार होने वाले यात्रियों को अलग कर उनकी तलाशी की जा रही है। विजिटर्स की एंट्री पर भी रोक लगाते हुए एयरपोर्ट (airport) पर विशेष सुरक्षाकर्मी (Security Personnel) तैनात कर दिए गए हैं। इसके पहले खूफिया एजेंसी (Intelligence Agency) ने यहूदी दिवस पर भारत में बड़े हमले की की जानकारी दी थी जिसके बाद से ही देश में सतर्कता का माहौल था। खूफिया एजेंसी ने बताया था कि आतंकी इजरायली (Israeli) दूतावास और भारत में रह रहे इजरायली तथा यहूदी लोगों को निशाना बना सकते हैं। तब से इजरायली दूतावास (Embassy) की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved