नई दिल्ली। कोरोना और मंकीपॉक्स वायरस (corona and monkeypox virus) के बाद अब देश में टोमैटो फ्लू के मामले भी सामने आ रहे हैं। केरल में अब तक 82 बच्चों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है। मेडिकल जर्नल द लांसेट में प्रकाशित एक लेख में यह तथ्य सामने आया है।
गुजरात (Gujarat) के शोधार्थियों ने दावा किया है कि इस साल छह मई से जुलाई के बीच 82 बच्चे टोमैटो फ्लू से संक्रमित हुए हैं। हालांकि इसे लेकर अब तक केरल सरकार (Kerala government) और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन लेख में शोधार्थियों ने बताया कि इस बीमारी में त्वचा पर लाल निशान पड़ने लगते हैं और बड़े-बड़े दाने भी दिखाई देते हैं। कहा जा रहा है कि इसी तरह के लक्षण कोरोना, चिकनगुनिया, डेंगू और मंकीपॉक्स संक्रमण(monkeypox infection) में भी दिखाई देते हैं। लाल फफोले पड़ने की वजह से इसका नाम टोमैटो फ्लू रखा गया है।
संक्रमण के प्रभाव की जानकारी नहीं
अहमदाबाद (Ahmedabad) के एलजे यूनिवर्सिटी के शोधार्थी कौशिका पटेल ने बताया, टोमैटो फ्लू का पहला मामला केरल के कोल्लम जिले में इस साल छह मई को सामने आया था। अब तक इस संक्रमण के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन यह अधिक गंभीर नहीं है और इसमें जान का जोखिम भी नहीं है। हालांकि महामारी के दौर में किसी भी संक्रमण को सामान्य रूप से नहीं देखा जा सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved