img-fluid

केरल में मंडराया टोमैटो फ्लू का खतरा, 82 बच्चों में संक्रमण की पुष्टि, जानें लक्षण

August 20, 2022

नई दिल्ली। कोरोना और मंकीपॉक्स वायरस (corona and monkeypox virus) के बाद अब देश में टोमैटो फ्लू के मामले भी सामने आ रहे हैं। केरल में अब तक 82 बच्चों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है। मेडिकल जर्नल द लांसेट में प्रकाशित एक लेख में यह तथ्य सामने आया है।

गुजरात (Gujarat) के शोधार्थियों ने दावा किया है कि इस साल छह मई से जुलाई के बीच 82 बच्चे टोमैटो फ्लू से संक्रमित हुए हैं। हालांकि इसे लेकर अब तक केरल सरकार (Kerala government) और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन लेख में शोधार्थियों ने बताया कि इस बीमारी में त्वचा पर लाल निशान पड़ने लगते हैं और बड़े-बड़े दाने भी दिखाई देते हैं। कहा जा रहा है कि इसी तरह के लक्षण कोरोना, चिकनगुनिया, डेंगू और मंकीपॉक्स संक्रमण(monkeypox infection) में भी दिखाई देते हैं। लाल फफोले पड़ने की वजह से इसका नाम टोमैटो फ्लू रखा गया है।



इन्फ्लूएंजा जैसे दिखते हैं लक्षण
गुजरात के एलएम कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी (Monkeypox InfectionLM College of Pharmacy) के वरिष्ठ प्रोफेसर विवेक पी चावड़ा ने कहा है कि इस बीमारी में थकान, मितली, उल्टी, दस्त, बुखार, पानी की कमी, जोड़ों की सूजन, शरीर में दर्द और सामान्य इन्फ्लूएंजा जैसे लक्षण दिखाई पड़ते हैं। अध्ययन से जुड़े वैज्ञानिक अभी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह लक्षण किन वजहों से शरीर पर दिखाई पड़ते हैं।

संक्रमण के प्रभाव की जानकारी नहीं
अहमदाबाद (Ahmedabad) के एलजे यूनिवर्सिटी के शोधार्थी कौशिका पटेल ने बताया, टोमैटो फ्लू का पहला मामला केरल के कोल्लम जिले में इस साल छह मई को सामने आया था। अब तक इस संक्रमण के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन यह अधिक गंभीर नहीं है और इसमें जान का जोखिम भी नहीं है। हालांकि महामारी के दौर में किसी भी संक्रमण को सामान्य रूप से नहीं देखा जा सकता है।

Share:

मनीष सिसोदिया ने अच्‍छा बताया CBI टीम का व्यवहार, कहा- फोन, लैपटॉप और फाइलें लेकर गए हैं अधिकारी

Sat Aug 20 , 2022
नई दिल्ली । सीबीआई (CBI) के छापेमारी (raid) के बाद सामने आए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा कि यह छापेमारी राजनीति से प्रेरित है। इसके लिए ऊपर से आदेश आए थे। हमने कभी कुछ गलत नहीं किया और कोई भ्रष्टाचार नहीं किया, इसलिए हम किसी से डरते नहीं हैं। सिसोदिया ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved